बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई। समाधान महाविद्यालय को उच्च शिक्षा संस्थानों के राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के प्रथम चक्र में ए ग्रेड मिला। यह मूल्यांकन भारत सरकार की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) जो कि भारत देश में उच्च शिक्षा संस्थानों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता का मूल्यांकन करती है, द्वारा किया गया। भारत सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नैक मूल्यांकन को अनिवार्य किया है। समाधान महाविद्यालय यह हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध पहला बीएड एवं यूजी महाविद्यालय है, जिसे समूचे छत्तीसगढ़ में प्रथम चक्र में ही ए ग्रेड मिला है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अरुणा पलटा ने समाधान महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि समाधान महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय और समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। इस ग्रेडिंग से महाविद्यालय की गुणवत्ता और बढ़ेगी, जो कि सम्पूर्ण जिले के विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। नैक पीयर टीम ने अपने विजिट के दौरान सबसे अधिक समय चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग में लगाया। बारीकी से चेतना विकास मूल्य शिक्षा से संबंधित गतिविधियों, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अभ्युदय संस्थान के सहयोग से लिखे पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों के 7 दिवसीय शिविर के मूल्यांकन प्रपत्र, शोध संबंधी गतिविधियों सहित महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, पिछले 5 सालों में सतत 3 वर्ष शत प्रतिशत और 2 वर्ष 95 फीसदी परीक्षा परिणाम, प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय रैंकिंग में विद्यार्थियों का टॉप टेन में स्थान, प्राध्यापकों की योग्यता, 5 साल की सभी शैक्षणिक गतिविधियों, सेमिनार, कार्यशाला, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीचिंग मैथड, विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों, सभी विभागों, एवं समाधान महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे 36 छोटी बड़ी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किए।
इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिस में सेरीकल्चर जिसका उत्पादन समाधान कैंपस में हो रहा है, जहां विद्यार्थी सहयोग करते हैं और किसान भी प्रशिक्षण के लिए आते हैं। समाधान द्वारा पिछले 7 वर्षों से चलाए जा रहे एक माह के नि:शुल्क समर कैंप, कैरियर गाइडेंस, स्पोकन इंग्लिश, मेमोरी क्लास, कंप्यूटर प्रशिक्षण की सराहना किए। कोरोनाकाल में महाविद्यालय द्वारा किये सामाजिक कार्यों, ग्रीन एंड एनर्जी ऑडिट सर्टिफाइड, राज्य स्तर स्वच्छता अवार्ड, फायर सेफ्टी, आई एस ओ सर्टिफिकेशन के अलावा महाविद्यालय के प्रशासन, स्टूडेंट्स, प्राध्यापक, प्राचार्य एवं महाविद्यालय को प्राप्त राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड, रिवार्ड और उपलब्धियों का अवलोकन किए। स्टूडेंट्स, एलुमिनी, अभिभावकों, आईक्यूएसी के कार्यों एवं सदस्यों का फीडबैक लिए जो अत्यंत सकारात्मक रहा। इन तमाम उपलब्धियों, बेहतर परीक्षा परिणाम, 20 राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अच्छे संस्थाओं से सक्रिय एमओयू, जिसमें मानव तीर्थ, अभ्युदय संस्थान, इंडस्ट्रियल एमओयू भव्य सृष्टि उद्योग के साथ एवं कसारे वान्या सिल्क मिल, कलिंगा यूनिवर्सिटी, नैक में ए प्लस ग्रेड प्राप्त साइंस कॉलेज दुर्ग, कल्याण कॉलेज, पाथ आईएएस अकादमी, प्रेरणा विद्यालय, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा, मुनि इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली, डाइट, पीजी कॉलेज बेमेतरा, सांदीपनि महाविद्यालय, रिसर्च के लिए इनेन्स पब्लिकेशन आदि सम्मिलित है।
इन सभी के गहन अवलोकन के पश्चात 3.04 सीजीपीए अंक के साथ ए ग्रेड प्रदान किए। समाधान समूचे छत्तीसगढ़ का पहला बी एड और यूजी कॉलेज है जिसे पहले चक्र में ही ए ग्रेड मिला।


