बेमेतरा

चार लोगों के जहर सेवन मामले में ससुर पर जुर्म दर्ज
10-Jul-2023 3:17 PM
चार लोगों के जहर  सेवन मामले में ससुर  पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जुलाई। ग्राम चिचोली में एक ही परिवार के 4 लोगों के जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश मामले में नांदघाट पुलिस ने युवती के ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही चारों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

पारिवारिक विवाद के चलते चिचोली निवासी वीरेंद्र यादव पिता मंगलू उम्र 43 वर्ष सहित उनके परिवार के बहन कुंती यादव पति अर्जुन उम्र 50 वर्ष, भांजी फुलेश्वरी पति संजय यादव 28 वर्ष, भांजा दिलीप यादव 26 वर्ष ने कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया था। जिसके चलते सभी की हालत बिगड़ गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने सभी को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चारों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। चिचोली निवासी प्रार्थी वीरेंद्र यादव पिता मंगलू की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले नंदलाल यादव पिता राजाराम यादव उम्र 45 वर्ष साकिन भाटापारा के खिलाफ धारा 306, 511 के तहत मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट