बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई। ग्राम बैजलपुर में आयोजित भूमिपूजन का लोकार्पण समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान शिव मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर विधायक निधि से स्वीकृत शिव मंदिर प्रांगण सीमेंट्रीकरण कार्य राशि 03 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख एवं गौठान में नदी बैल निर्माण 01 लाख रूपए का फीता काट लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जा रही है, प्रदेश सरकार गांव,गरीब और किसानों की सरकार जो लगातार विकास के लिए कर रही है, प्रदेश सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही है,किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। किसान भाई कड़ी धूप में तपस्या कर,हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता है,ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है,अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं।
किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया। प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही है, राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल है।
विधायक ने कहा कि गरीब और मजदूरों की सरकार है, शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया जा रहा है, साथ ही ग्राम वासियों के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने कबीर समुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख, मां महामाया मंदिर परिसर में सीमेंटीकरण कार्य सहित सी.सी.रोड की घोषणा कीया।
इस अवसर पर लुकेश वर्मा ,मिथलेश वर्मा,शिव कुमार ठाकुर, होमलाल साहू, छोटू राम साहू सरपंच, धंनजय साहू,खेमराज वर्मा, परऊ निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


