बेमेतरा

5 जुआरियों से 57 हजार बरामद, दो बाइक जब्त
09-Jul-2023 3:27 PM
5 जुआरियों से 57 हजार  बरामद, दो बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई।
जिला मुख्यालय में कोबिया शराब दुकान के पीछे जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने 57000 नगद राशि, दो मोटरसाइकिल व ताश पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोबिया शराब भट्टी के पीछे आम जगह में जुआ खेल रहे लोगों को बेमेतरा पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़ा इसमें अशोक वर्मा (38) निवासी करचुआ, रविचंद्र सतनामी (48) निवासी सालघोटमर्रा , संतोष पाटिल (40) निवासी अकलतरा, रामेश्वर बंजारे (38) निवासी मांढर व एवन कुमार (33) निवासी सांकरा के पास एवं फंड से कुल 57,080 रुपए व दो मोटरसाइकिल कीमत 80 हजार कुल जुमला 137080 रुपए एवं 52 पत्ती ताश किया है। पुलिस ने सिटी कोतवाली में आरोपियों पर धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ अधिनियम 2022 कार्रवाई की गई है। 
 


अन्य पोस्ट