बेमेतरा
8 सोमवार तक होगी शिव भक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई। भक्त भगवान शिव का आराधना करने सावन मास का इंतजार करते हैं। इस साल दो सावन होने से भक्तों को भगवान शिव का आराधना करने 8 सोमवार का समय मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित सरोज द्विवेदी ने बताया कि इस साल सावन का दो मास है। उन्होंने कहा कि हर तीन साल चार महीने में इस तरह का अतिरिक्त मास का योग बनता है। इस साल सावन मास 4 जुलाई से शुरू होकर 4 सितम्बर तक रहेगा। इस बीच भक्त 8 सोमवार भगवान शिव की साधना व भक्ति में लीन रहेंगे।
3 जुलाई सोमवार को गुरु पूर्णिमा है और आषाढ़ माह का अंतिम दिन। मंगलवार 4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इस साल सावन का दो पक्ष है। जुलाई और अगस्त का पूरा माह सावन में बीतेगा। इस दौरान सावन में 8 सोमवार पड़ रहा है। सावन मास को भगवान शिव का मास माना जाता है।
8 जुलाई से 16 अगस्त तक अतिरिक्त माह
पंडित द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार सेे सावन की शुरुआत के साथ मलमास का शुभ योग है। इस बीच 4 जुलाई से 17 जुलाई तक पहले सावन का पहला कृष्ण पक्ष भी पड़ रहा है। वहीं 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अतिरिक्त मास कहलाएगा। इसके बाद दूसरे सावन की शुरुआत होगी और यह शुद्ध सावन माना जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन साल चार महीने में अतिरिक्त सावन मास आता है। इसमें भी भगवान शिव की भक्तों पर अपार कृपा बरसती है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भगवान शिव का वार माना जाता है। तीन साल के बाद भक्तों को 8 सोमवार तक भगवान शिव की कृपा मिलेगी।
सावन माह भगवान शिव के साधना व अराधना का माह है। मंगलवार से सावन मास की शुरुआत हो रही है। इस दिन से शहर सहित जिले के शिवालयों में भगवान शिव की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। सावन को लेकर शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान भक्तों की टोली कांवड़ यात्रा करते नजर आएंगे। भक्त कांवड़ लेकर शिवनाथ नदी से जल लेकर भगवान शिव पर अर्पित करेंगे। इस साल दो सावन होने से भक्तों में अधिक समय तक भगवान शिव की साधना व पूजा अर्चना के लिए समय मिलेगा।


