बेमेतरा

दिव्यांग जांच शिविर स्थल में कुछ घंटे पहले किया परिवर्तन, भटकते रहे हितग्राही
28-Jun-2023 3:55 PM
दिव्यांग जांच शिविर स्थल में कुछ घंटे पहले  किया परिवर्तन, भटकते रहे हितग्राही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जून। समाज कल्याण विभाग द्वारा आनन-फानन में स्थानीय स्टेडियम में अव्यवस्थाओं के बीच दिव्यांग जांच शिविर लगाये जाने से हितग्राही भटकते रहे। वहीं शिविर स्थल में भी कुछ घंटे पहले अचानक स्थल परिवर्तन कर दिया गया। जिससे हितग्राही पूछताछ कर वापस लचे गये। स्थल परिवर्तन कर शहर से 6 किलोमीटर दूर कंतेली में शिविर लगाया गया। जहां आने-जाने के लिए विभागीय तौर भी व्यवस्था नहीं होने से अनेक हितग्राही जांच कराने से वचित रह गये।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 23 जून को जारी किये गये आदेश में दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनका शल्य कराने, कृत्रिम अंग प्रदान करने, सहायक उपकरण प्रदान करने से पूर्व चिन्हांकन, मूल्याकंन एवं परीक्षण के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा में मंगलवार को शिविर लगाया जाना तय किया गया था जिसकी तैयारी भी किया जा रहा था कि मंगलवार को ही सुबह 10 बजे के करीब स्थल परिवर्तन कर शिविर स्थल पूर्व निर्धारित स्थल से 8 किलोमीटर दुर्ग रोड में ग्राम कंतेली के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में किया गया था। जहां पर ड्यूटीरत स्टाफ को ही पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पडां था। दूसरी तरफ जो हितग्राही जांच कराने के लिए बेमेतरा जनपद कार्यालय पहुंच रहे थे उन्हें पहुंचने पर दूसरे छोर पर ग्राम कंतेली में होने की जानकारी मिली जिससे भी जरूरतमंदो को दिक्कते हुई।

 हितग्राहियों को आने जाने में हुई दिक्कतें

जानकारी के अनुसार बेमेतरा ब्लाक के करीब 200 से अधिक जरूरत मंदो की अपेक्षा शिविर स्थल पर 100 से भी कम व्यक्ति जांच कराने पहुंचे थे। अनेक व्यक्ति तो जनपद कार्यालय से लौट गये। शिविर स्थल की जानकारी कई भारी दिक्क्तों के बीच बारिश में भीगते हुए पहुंचे। शाम को वापसी में भी कोई व्यवस्था नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिव्यांग संघ जिला अध्यक्ष राम लाल साहू के अनुसार आनन-फानन में शिविर लगाया गया है जिसके कारण लोगों को जानकारी नहीं हो पाया इसके कारण बहुत कम लोग पहुंचे।

कान जांच करने नहीं पहुंचा डॉक्टर 

सिविल सर्जन डॉ.चुरेन्द्र द्वारा 23 जून को जारी किये गये आदेश में शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर कुडु, पीजीएमओ ईएनटी डॉ. गौतम का कर्ण बाधित जांच याने कम सुनने वाले मरीजों की क्षमता जांच एंव अन्य जांच के लिए मेडिसीन पीजीएमओ डॉ. नरेश जांगड़े की ड्यूटी तय किया गया था जिसमें से डॉ. कुडु व डॉ. नरेश पहुचे थे। इनके द्वारा लगभग 60 हितग्राहियों की जांच की गई । वहीं शिविर में डॉ. गौतम नहीं पहुंचे थे। डॉ. गौतम ने बताया कि शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल में उपकरण उपलब्ध नहीं होने और आडियोलाजिस्ट के नहीं होने के कारण वे शिविर स्थल नहीं पहुंचे थे।

अव्यवस्था के कारण नाराज दिखे दिव्यांग

दिव्यांगों में खासी नाराजगी देखने को मिला। वही दिव्यांगों ने बताया कि शिविर में विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों, निकाय के दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर स्थल तक लाने तथा शिविर का समापन पश्चात उनके घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यकतानुसार वाहन की व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के जिम्मेदार को जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन किसी भी दिव्यांगों के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं की गई थी।

बताया नहीं गया था, क्यों बुलाए

अनेक हितग्राहियों को ये नहीं पता था कि क्यों शिविर लगाया गया है। कुछ दिव्यांग ट्राई साइकिल मिलने की उम्मीद लेकर पहुंचे थे। समाज कल्याण विभाग द्वारा किसी भी दिव्यांगों को किसी प्रकार की सामग्री का वितरण नहीं किया गया। इससे दिव्यांग मायूस दिखे। दूसरी तरफ समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया जायेगा इसकी जानकारी बाद में दिया जायेगा।

 

डॉक्टरों को दे दी गई थी जानकारी -बरखा काजू

समाज कल्याण अधिकारी बरखा कासू ने जानकारी दी शिविर जांच के लिए लगाया गया था। अलग-अलग दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था की गई थी। हमारी तरफ से डॉक्टरों को पत्र भेजकर शिविर की जानकारी दे दी गई जिसमें से ईएनटी डाक्टर नहीं आया था।


अन्य पोस्ट