बेमेतरा

कम हो रहा क्रेज, पीईटी प्रवेश में केवल 40 फीसदी ने दी परीक्षा
26-Jun-2023 3:00 PM
कम हो रहा क्रेज, पीईटी प्रवेश में केवल 40 फीसदी ने दी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून। छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को प्रथम पाली में पीईटी एवं दूसरी पाली में पीपीएचटी भर्ती परीक्षा 2023 ली गई इसमें प्रथम पाली में 287 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 547 अनुपस्थित रहे।

जानकारी हो रविवार को व्यापम द्वारा पीईटी प्रवेश परीक्षा निर्धारित केन्द्रों में लिया गया। जहां पर कुल दर्ज 473 परीक्षार्थियों में से आधे से कम परीक्षार्थी उपस्थित रहे। याने 186 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे वहीं 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली 3 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया जिसमें पीजी कालेज केन्द्र में 700 परीक्षार्थी में से 403 उपस्थित रहे, 297 अनुपस्थित रहे।

इसी तरह कन्या कालेज केन्द्र में 300 परीक्षार्थी में से 167 उपस्थित रहे वहीं 133 अनुपस्थित रहे। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केन्द्र में 264 में से 147 उपस्थित रहे वहीं 117 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 1264 परीक्षार्थी में से 717 उपस्थित व 547 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने के लिए सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उडऩदस्ता दल गठित किया गया था।


अन्य पोस्ट