बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जून। शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के ग्रामों में सीएससी/च्वाइस सेंटरों के माध्यम से छूटे के लिए हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा हितग्राही अपने घर के नजदीकी शासकीय चिकित्सालयों में भी जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों में 20 लाख तक नि:शुल्क ईलाज के लिए भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। अभियान के प्रथम दिन 3000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। महाअभियान के दौरान समस्त ग्राम के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बचे लोगों का वीएलई सीएससी ऑपरेटर के माध्यम से डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस के लिए मितानिन, रोजगार सहायक, ग्राम सचिवों, पटवारियों व अन्य कर्मचारियों वी.एल.ई,सी.एस.सी. ऑपरेटर का सहयोग करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील किए हैं कि ऐसे एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया है, अतिशीघ्र 23 जून तक अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके।
आयुष्मान बनवाने के लिए पात्रता-समस्त राशन कार्डधारी परिवार परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने के लिए मरीज ,हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनवाना हैं।
ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं।


