बेमेतरा

चोरी करने घर में 3 घुसे, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
23-Jun-2023 3:31 PM
चोरी करने घर में 3 घुसे, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जून।  ग्राम पदमी में चोरी करने की नियत से घर अंदर घुसने वाले तीन आरोपीयो को ग्रामीणो ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पदमी में मकान में घुसने के बाद चोरी करने से पूर्व घर वालों के उठ जाने से मौके से भागे आरोपियों को ग्रामीणो ने पकड़ा ।

बताया गया कि राकेश सारथी पिता मोहित सारथी पदमी ने पुलिस चौकी देवरबीजा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिती रात्रि में परिवार के लोग घर में सोये हुए थे तो तीन व्यक्ति घर के अंदर चोरी करने के नियत से अंदर आ गये थे। नींद खुलने पर वे तीनों लोग घर से भागे तो गांव के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा। नाम पता पूछने पर मोनू नट 20 साल, जीवन नट 22 साल दोनो साकिन कुसमी, मंतोष नट 21 साल साकिन खुडमुडी थाना बेमेतरा का रहने वाला बताये है। कोटवार भजमन दास मानिकपुरी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तीनो आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपियो के खिलाफ धारा 457,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी पकड़ाए

इस घटना से पूर्व मारो में बकरी चोरी करने के लिए गांव में पहुंचे आरोपियों को गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर पकडऩे का प्रयास किया था जिसके बाद आरोपी वाहन छोडक़र भागे थे। पकड़े गये वाहन के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।


अन्य पोस्ट