बेमेतरा

सरकारी राशन दुकानों में 13 हजार क्विंटल से अधिक चावल मिला शॉर्ट
13-Jun-2023 8:02 PM
सरकारी राशन दुकानों में 13 हजार क्विंटल से अधिक चावल मिला शॉर्ट

ऑडिट में हुआ खुलासा, शार्ट चावल की कीमत 4.80 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 जून। जिले की सरकारी राशन की दुकानों में बड़ी घपलेबाजी सामने आई है । राशन की मात्रा की ऑडिट में जिले के राशन दुकानों में 13 हजार क्विंटल से अधिक चावल का शॉर्टेज मिला है। उल्लेखनीय है कि ऑडिट में बड़े पैमाने पर चावल की शॉर्टेज सामने आने के बाद हडक़ंप मचा हुआ है। कार्रवाई को लेकर संचालनकर्ता समूह के प्रमुख घबराए हुए हैं।

पूर्व में सरकारी राशन दुकानों में राशन की आपूर्ति से लेकर आवंटन की प्रक्रिया सारी मैनुअल होती थी, वर्तमान में परिस्थितियां बदली है और बीते कुछ सालों से राशन वितरण में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। हर हितग्राही के राशन वितरण की जानकारी खाद्य विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में राशन दुकान संचालकों की ओर से की गई गड़बड़ी आसानी से पकड़ में आ जा रही है, लेकिन यहां खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सभी राशन दुकानों के हर महीने चावल वितरण की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने के बावजूद 13 हजार क्विंटल से अधिक चावल की शॉर्टेज मिलने से, खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

50फीसदी संचालकों पर क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर प्रकरण दर्ज

जिले के 50 फीसदी राशन दुकान संचालकों पर क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिले के राशन दुकानों में चावल के अलावा नमक, चना व शक्कर भी शार्ट मिली है। जानकारी के अनुसार शॉर्ट चावल की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपए है। गौरतलब हो कि किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, मिलिंग एवं परिवहन कर सरकार को 1 किलोग्राम चावल 36 रुपए पड़ता है। ऐसी स्थिति में 13,280 क्विंटल चावल की कीमत 4.80 करोड़ है।

ज्यादातर राशन दुकान संचालक राजनीतिक पार्टी के समर्थक, नहीं हो रही अपेक्षित कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ज्यादातर राशन दुकान के संचालक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता या समर्थक है। इसलिए शॉर्टेज की जानकारी मिलने के बावजूद संबंधितो पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है सिर्फ कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दुकान संचालक बेखौफ हैं और जनता की गाढ़ी कमाई को चपत लगा रहे हैं। क्योंकि आम जनों से प्राप्त टैक्स से ही सरकार गरीबों के लिए धान की खरीदी कर चावल वितरण की व्यवस्था बनाती है।

जिले के चारों ब्लॉकों में कितना शार्टेज

साजा ब्लॉक के 81 सरकारी राशन दुकानों में सबसे अधिक चावल शॉर्टेज 4,746 क्विंटल चावल कम मिला है। इसी प्रकार नवागढ़ ब्लाक के 34 राशन दुकानों में 3,180 क्विंटल, बेमेतरा ब्लाक के 31 दुकानों में 2,384 क्विंटल एवं बेरला ब्लॉक के 92 दुकानों में 2,970 क्विंटल चावल शॉर्ट मिला है। जिले में कुल 457 सरकारी राशन की दुकान है। जिसमें साजा ब्लाक में 113, बेमेतरा ब्लाक में 124, नवागढ़ ब्लाक में 116 एवं बेरला ब्लाक में 104 दुकानें हैं।

आगे की कार्रवाई एसडीएम करेंगे

जिला खाद्य अधिकारी एनके त्रिवेदी ने बताया कि जिले के राशन दुकानों में चावल शार्ट मिला है। प्रकरणों में कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रिकवरी से संबंधित सारे प्रकरण उस क्षेत्र के एसडीएम को सौंप दिए गए हैं। अब आगे की कार्रवाई संबंधित एसडीएम के द्वारा की जानी है।


अन्य पोस्ट