बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जून। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। अपर कलेक्टर ने जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आए नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने का आश्वासन दिए। जनचौपाल में लगभग 95 आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में अपर कलेक्टर के समक्ष ग्राम भुरकी निवासी रुपा गायकवाड़ ने अपने घर के उपर से गुजरने वाले विद्युत तार को हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत चोरभ_ी के ग्रामवासियों ने ग्राम चोरभ_ी के आबादी पारा में रघुनाथ यादव के घर से संतोष यादव के घर तक सडक़ निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिए। ग्राम पंचायत बावामोहतरा के सरपंच ने मनरेगा के तहत गौठान किए गए निर्माण कार्य/सामग्री की राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिए।
ग्राम पंचायत नगपुरा के सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक स्कूल नगपुरा तक सीसी रोड निर्माण कराने एवं गौठान में मुरुम समतलीकरण करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शास. भूमि पर नया तालाब निर्माण करने के संबंध में आवेदन दिया।
आगजनी से हुई क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
इसी तरह ग्राम सोनचिरैया निवासी पालेश्वर साहू ने अपने निजी जमीन पर लगाए गए सागौन की वृक्ष की कटाई के लिए अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पौसरी निवासी चन्द्रहास दोरे ने बोर मकान में आगजनी से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कंदई निवासी देवा पटेल ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम झिरिया के किसानों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2022-23 की राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की।
दिव्यांगों ने बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिए सौंपा ज्ञापन
ग्राम ओटेबंद निवासी संतोष कुमार साहू एवं ग्राम बेतर निवासी ईश्वरी साहू ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम खटई के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिए। ग्राम चंदनु निवासी रामकुमार बंजारे ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। इसके अलावा सहायता राशि प्रदान करने, सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, लगानी जमीन में रास्ता दिलाने, बंटवारा करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।


