बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जून। समाधान सेल में प्राप्त शिकायत के आधार पर देवकर पुलिस ने रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि लोगों का खनिज विभाग से विश्वास उठता जा रहा है। इसलिए अवैध खनन को लेकर पुलिस व रेवेन्यू विभाग ने शिकायत की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक नागरिक की शिकायत पर चौकी प्रभारी टीआर कोशिमा ने ग्राम परपोड़ा शिवनाथ नदी में रेत का अवैध परिवाहन करते ट्रेक्टर को जब्त कर, चालक मनोज निषाद (24) के विरुद्ध धारा 379 भादवि, धारा 4, 21, खनिज अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 4 लोगों पर मामला दर्ज
नवागढ़ निवासी एक व्यक्ति से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि नवागढ़ बस स्टैंड के आसपास चखना दुकानों में आम जगह में शराब पीने वालो का जमघट लगा रहता है। शिकायत पर थाना प्रभारी नवागढ़ अजय सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की, जहां कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन कर रहे थे। मौके पर चार आरोपी बहोरन लोधी (40), जोगिंदर बंजारे (45) ग्राम बेलटुकरी, साहू राम यादव (40) ग्राम मानपुर एवं सुनील घृतलहरे (28) ग्राम हाथाड़ाडू के विरुद्ध धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इसके अलावा बस स्टैंड के पास लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी जलेश्वर रजक पिता बहादुर रजक (44) निवासी शंकर नगर नवागढ़ के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


