बेमेतरा

दाढ़ी, नांदघाट व देवरबीजा में नए सत्र से प्रारंभ होगा नवीन कॉलेज, सेटअप को मिली मंजूरी
11-Jun-2023 3:38 PM
दाढ़ी, नांदघाट व देवरबीजा में नए सत्र से प्रारंभ होगा नवीन कॉलेज, सेटअप को मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जून। लंबे अर्से सें मांग के बाद जिले के ग्राम दाढ़ी, देवरबीजा व नांदघाट को महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति मिली है। तीनों कॉलेज के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेटअप की स्वीकृति जारी की गई है। कॉलेज प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर छोडऩे से मुक्ति मिलेगी। जानकारी हो कि उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत प्रदेश में 15 नये कालेज आगामी सत्र में प्रारंभ किया जाना है, जिसमें बेमेतरा जिला में सीएम की घोषणा के अनुरूप तीन महाविदयालय प्रारंभ करने की स्वीकृति मिली है।

आदेश के पश्चात जिले के बेमेतरा ब्लाक के ग्राम दाढ़ी, नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट तहसील मुख्यालय व बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम देवरबीजा में कॉलेज प्रारंभ किये जाने का रास्ता साफ हो गया है। आदेश जारी होने के बाद से जिले के विद्यार्थियों ने राहत महसूस की है।  ज्ञात हो कि दाढ़ी क्षेत्र के आसपास के गांव के विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं के पश्चात आगे की पढाई के लिए बेमेतरा, कवर्धा जाना पड़ता है । जिले के अंतिम छोर के छिरहा, कठोतिया, अमचो जैसे दूरस्थ इलाके के विद्यार्थियों को 40 से 50 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है या फिर गांव छोडऩे की नौबत होती है। सबसे अधिक समस्या छात्राओं के लिए रही है जिन्हे गांव से बाहर अधिक दूर तक जाने की वजह से पढ़ाई छोडऩे की स्थिति का सामना करना पड़ता है, जिन्हें शासन के फैसले के बाद अब राहत मिल सकेगी।

अब होगा जिले में 9 सरकारी कॉलेज

तीन नये कॉलेज प्रारंभ होने के बाद जिले में अब कॉलेज की संख्या बढक़र हो 9 हो जाएगी, जिसमें जिला मुख्यालय में एक पीजी कॉलेज, एक कन्या महाविद्यालय, बेरला में शासकीय महाविद्यालय, देवीप्रसाद चौबे महाविद्यालय साजा, शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ व स्व ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया में कॉलेज संचालित हो रहा है। तीन महाविद्यालय के प्रांरभ होने से वर्तमान कॉलेजों में दबाव कम होगा। वहीं क्षेत्र के विद्यार्थियों करीब में ही उच्च शिक्षा मिलने का लाभ मिलेगा।

अब नहीं जाना पड़ेेगा बेमेतरा और साजा

ग्राम देवरबीजा क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेमेतरा कालेज या फिर साजा कॉलेज जाना पड़ता था। गांव में कॉलेज प्रारंभ होने से उन्हें राहत मिल सकेगी। देवरबीजा के जनप्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की पुरानी मांग अब पूर्ण होगा, जिससे आगामी पीढ़ी के लिए दूरगामी परिणाम लाएगा।

 दाढ़ी के शिशिर दुबे ने बताया कि क्षेत्र की मांग को गंभीरता से पूरा कर जनहित का निर्णय लिया गया है। मउ की छात्रा ओमिता साहू ने जानकारी दी कि अब क्षेत्र की छात्राओं को अब गांव के करीब ही कॉलेज में पढऩे का लाभ मिल सकेगा।

कॉलेज के लिए इस तरह का होगा सेटअप

मंत्रालय द्वारा जारी सेटअप के अनुसार प्रत्येक कॉलेज के विभिन्न स्तर के 15 पद स्वीकृत किया गया है। जिसमें प्राचार्य का एक पद, सहायक प्रध्यापक के 12 पद, ग्रंथपाल का एक पद, सहायक ग्रेड एक का एक पद, सहायक ग्रेड दो का एक पद, प्रयोगशाला तकनीकिशियन का तीन पद, सहायक ग्रेड तीन का एक पद, प्रयोगशाला परिचारक का तीन पद, भृत्य का दो पद, बुकलिप्टर का एक पद, स्वच्छता का एक पद, चौकीदार का एक पद स्वीकृत किया गया है। आने वाले दिनों में कालेजो के लिए नियुक्ति प्रकिया पूर्ण कर कॉलेज प्रारंभ करने की प्रक्रिया को गति दिया जाएगा।

सीएम ने की थी नए कॉलेज की घोषणा

ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल द्वारा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में 2 अक्टूबर 21 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दाढ़ी , देवरबीजा, नांदघाट में महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए 5-5 करोड़ रूपये जारी किया गया था जिसे पूर्ण किया गया है। इसके अलावा थानखम्हरिया में नवीन पाली कॉलेज प्रारंभ करने की घोषणा किया गया था जो अब तक अपूर्ण है।

अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने कहा कि कॉलेज प्रांरभ करने की स्वीकृति मिल गई है। नादंघाट में अस्थायी तौर पर स्थल चयन कर लिया गया है। आने वाले दो तीन दिन में दाढ़ी व देवरबीजा में भी भवन चयन कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट