बेमेतरा

तेज रफ्तार माजदा ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 2 मौत
19-May-2023 3:15 PM
तेज रफ्तार माजदा ने बाइक  सवार को मारी ठोकर, 2 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 मई।
 दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग में गब्दी नाला के पास गुरुवार की दोपहर धमधा से देवकर की ओर आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने धमधा की ओर जा रही मोटर साइकिल सवार को जबर्दस्त ठोकर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटना के बाद वाहन चालक भागने के फिराक में था पर माजदा के पीछे चल रहे कार सवार ने उसका पीछा कर नवकेशा चौक के पास रुकवाने में सफल रहा। जिसे पुलिस को सूचित कर हवाले किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

धमधा से माजदा के पीछे चल रहे कार सवार ने बताया कि चालक तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था और गाड़ी को बार-बार सांप की तरह दाएं बाएं करते हुए चला रहा था मानो चालक नशे में हो। मोटर साइकिल सवार सुख मारकंडे (51) और शिवकुमार यादव (53) निवासी ग्राम नवागांव थाना धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माजदा चालक रवि कुमार साहू निवासी पिटौरा थाना नदनी को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साजा भेजा जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट