बेमेतरा

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनजागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
17-May-2023 4:32 PM
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनजागरुकता रथ  को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 मई।  देश भर में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। डेंगू दिवस मनाए जाने का उद्देश्य डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी के रोकथाम व बचाव के संबंध में नागरिकों के मध्य जनजागरूकता फैलाना है। डेंगू दिवस  के अवसर पर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टण्डन द्वारा राष्ट्रीय डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा बना रहता है।

उन्होंने बताया कि यदि आप डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं, तो जितना हो सके आराम करने पर ध्यान दें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। समय-समय पर पानी लगातार पीते रहें। मच्छरों से बचाव करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं और दिन में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर न काट सके। घर में पानी का किसी प्रकार जमाव न होने दें। ऐसा होने पर मच्छर तेजी से फैलेंगे। इसके अलावा डेंगू के लक्षण सामने आने पर डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। दवाइयों का सेवन भी चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ही करें।

डेंगू बीमारी के प्रमुख लक्षण अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द, मांस पेशी व जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी, आंतरिक रक्त स्त्राव, आँखों के पीछे दर्द नाक व मसूड़े में खून आना इत्यादि है। इन लक्षणों से पीडि़त मरीजों का तत्काल जांच कर समुचित ईलाज दिया जाना चाहिए जो कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट