बेमेतरा

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य निकले तीर्थाटन में, सम्मेलन की तिथि तय
28-Apr-2023 2:33 PM
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य निकले तीर्थाटन में, सम्मेलन की तिथि तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अप्रैल। 
नवागढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष अंजली मारकंडेय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जनपद सदस्य बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में हस्ताक्षर सत्यापन कराने के बाद तीर्थाटन में निकल गए है।

गुरुवार को जनपद सदस्यों का केनाल में स्नान कर, पेड़ के नीचे भोजन कर अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए। नवागढ़ जनपद पंचायत में कुल 24 सदस्य है इसमें से 19 ने बगावत की है। जिन लोगों ने हस्ताक्षर का सत्यापन कराया है उसमें जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, सदस्य तेज राम, राजकुमार यादव, लाखन सिंह, भोज राम यादव, प्रेमू वर्मा, सुकालहीन ध्रुव, सहोद्रा साहू, संतोषी साहू, नील कुमारी साहू, नेमा निषाद, राजेश्वरी निषाद, ललिता बंजारे, नेम बाई सांडे, संतोष साहू, सरोज बघेल, सुरुचि वर्मा, अहिल्या देहरे एवं पुष्पा बाई शामिल है। बगावत करने वालों की संख्या अध्यक्ष के लिए चिंताजनक है। अध्यक्ष के पास खुद को मिलाकर कितने सदस्य है यह अस्पष्ट है, लेकिन गिनती पांच की हो रही हैं, उसमें भी पांच रात भारी है।

संसदीय सचिव पर सदस्य भारी
जनपद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर सत्यापन कराए जाने की खबर पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जब जनपद सदस्यों को बैठकर चर्चा के लिए कहा तो सदस्य सुलहीन ध्रुव ने यह कहकर झटका दे दिया कि अब सुनने का समय नहीं है, जो होगा मतदान में होगा। बेमेतरा से लौटकर आए संसदीय सचिव सदस्यों के इस जवाब से इतने आहत की हर घंटे बीपी चेक करा रहे हैं।

कांग्रेस का अविश्वास से पुराना नाता 
राजनीति के जानकार गंगाधर यादव ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई जनपद में उठापटक होता रहा है। पदाधिकारियों का टकराव मुसीबत पैदा करता है। नवागढ़ में खेल बनने की जगह बिगडऩे लगा है। सदस्य अविश्वास को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिए है। जुगाड़ की जगह जुदाई की गीत गा रहे है। भाजपा का इतिहास साफ -सुथरा है। अपने तीन कार्यकाल में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने पहले कार्यकाल से सबक लेते हुए ज्ञानी की जगह ध्यानी लोगों को पद दिया इससे कभी न बवाल हुआ न सवाल। कांग्रेस शासन काल में गुरुदयाल बंजारे ने उच्च शिक्षित लोगों को त्वज्जों दी नतीजा सामने है। यादव ने कहा कि यदि अध्यक्ष को पद से हाथ धोना पड़ा तो मौका किसी कांग्रेस समर्थित सदस्य को ही मिलेगा। मुख्य विपक्षी भाजपा के पास इस वर्ग की महिला दावेदार नहीं है। इस अविश्वास में भाजपा न निगल पा रही है न उगल पा रही है,पर बिना स्वाद आइसक्रीम का मजा लेने में कमी नहीं कर रही है।

ब्लाक अध्यक्ष से मांगा जवाब 
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि नवागढ़ जनपद पंचायत में आए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में ब्लाक अध्यक्ष से जवाब मांगा गया है, अविश्वास की बनी स्थिति सदस्यो के रुख,कारण एवं निवारण के बारे में ब्योरा देने को कहा गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि नवागढ़ जनपद पंचायत में आए अविश्वास के संबंध में हमारे सदस्यो की भूमिका की जानकारी मंडल अध्यक्ष से लूंगा।

8 मई को कराएंगे प्रक्रिया
कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यो द्वारा दिए गए आवेदन पर 8 मई को नवागढ़ एसडीएम प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। 


अन्य पोस्ट