बेमेतरा

आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा खत्म नहीं हुई तो 1 मई से काम बंद की दी चेतावनी
28-Apr-2023 2:29 PM
आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा खत्म नहीं हुई तो 1 मई से काम बंद की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अप्रैल।
आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा खत्म करने समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मीटर रीडर श्रमिक ठेका कर्मचारी संघ ने बेमेतरा कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। मांगें पूरा नहीं होने की स्थिति में संघ ने प्रदेश में मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य को 1 मई से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रीडिंग कार्य करने वालों के सामने बेरोजगारी का डर सता रहा है। यही कारण है कि मीटर रीडर संघ ने सरकार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर आगामी माह से मीटर रीडिंग का कार्य बंद कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मीटर रीडर नंदकिशोर वैष्णव, भानु प्रताप अनंत, परमेश्वर यादव, खोरूल साहू, अमरेश कुमार साहू, राकेश कुमार यदु, शिव कुमार वर्मा, गोवर्धन दास, झुमुक देवांगन, चिरंजीव करसेला, हेमंत साहू, गेंद राम साहू, आसवन साहू आदि मुख्य थे।

मीटर रीडर संघ ने कार्यपालन यंत्री को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। स्मार्ट मीटर को बंद किया जाए, 62 वर्ष तक की जॉब गारंटी मिले। आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद करने, मानदेय बढ़ाते हुए विभाग में समायोजित करने, जनवरी वर्ष 2022 में डिस्ट्रीब्यूशन पावर जनरेशन कंपनी रायपुर के उच्च अधिकारी 4800 मीटर रीडरों को संविदा पर रखे जाने की बात कही गई थी। लेकिन इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। मीटर रीडर को बिना नोटिस कारण बताए सेवा समाप्त कर दिया जा रहा है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 1 मई 2023 को समस्त मीटर रीडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।


अन्य पोस्ट