बेमेतरा

आंधी-तूफान से पेड़ व पोल टूटे, बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान
27-Apr-2023 2:54 PM
आंधी-तूफान से पेड़ व पोल टूटे, बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल।
मंगलवार की रात 9 बजे से हवाओं के साथ बारिश होने की वजह से शहर में बिजली सप्लाई बुधवार शाम 4 बजे तक प्रभावित रहा है। इस दौरान बिती रात में घंटों तक बिजली बंद या फिर लो वोल्टेज की शिकायत रही है। इस बीच करीब 15 बार बिजली बंद हुआ है। बिजली बंद रहने की वजह से शहर में सुबह पेयजल संप्लाई प्रभावित हुआ है। बेमेतरा जेई गुलाब साहू बताया कि मंगलवार की रात में ट्रांसफार्मर फेल हुआ था जिसकी वजह से बिजली बंद थी। हवाओ की वजह से पेड़ गिरने के कारण तार टुटा है जिसे दुरूस्त किया गया है।

आंधी-तूफान से पेड़ व पोल टूट जाने के कारण दिन व रात में बार-बार बिजली ट्रीप की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश व ओला गिरने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुई है।

सोमवार से समीपवर्ती जिले के साथ बेमेतरा जिला में मौसम का तेवर अलग-अलग समय में बदलते जा रहा है। एक दिन में ही तापमान में बार-बार उतार ़चढ़ाव होने के कारण बुजुर्ग व बच्चों को शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधी तुफान की वजह से किसानों के खेत सुधार मेें अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा है। सबसे अधिक समस्या बिजली बंद को लेकर है।

जानकारी हो कि चार दिनो से जिले में प्रदेशव्यापी मौसम परिवर्तन का प्रतिकुल असर लोगों के जीवन पर पडऩे लगा है। पूर्व सप्ताह की अपेक्षा जारी सप्ताह के तीन दिनों में अस्पताल पहुंच कर सर्दी, खांसी व एलर्जी का उपचार कराने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉ. योगेश कुमार ने बताया इस तरह के मौसम में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। दिन में गर्मी के दौरान अचानक तेज हवाओ के साथ बारिश होने से कुछ समय में ही लोगों को दो विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस हालत में बच्चों व बुजुर्गों को सर्दी, खांसी व एलर्जी की अधिक समस्या होने लगी है।

खेत सूखने में लग रहा समय
किसान मोहन वर्मा, विजे वर्मा ने बताया कि इन दिनो खेत में तेज धूप की आवश्यकता है पर बारिश और हवाओं की वजह से खेतो में नमी अधिक है। हवा चलने से खेतों में कचरा फैल फैल रहा है जिसकी सफाई करने अधिक समय देना पड़ रहा है। बहरहाल मौसम के बदलते बिगड़ते तेवर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दिया है।

बीते 24 घंटे में 15 बार बंद हुई बिजली 
मंगलवार की रात 9 बजे से हवाओं के साथ बारिश होने की वजह से शहर में बिजली सप्लाई बुधवार शाम 4 बजे तक प्रभावित रहा है। इस दौरान बिती रात में घंटों तक बिजली बंद या फिर लो वोल्टेज की शिकायत रही है। इस बीच करीब 15 बार बिजली बंद हुआ है। बिजली बंद रहने की वजह से शहर में सुबह पेयजल संप्लाई प्रभावित हुआ है। बेमेतरा जे ई गुलाब साहू बताया कि मंगलवार की रात में ट्रांसफार्मर फेल हुआ था जिसकी वजह से बिजली बंद थी। हवाओं की वजह से पेड़ गिरने के कारण तार टूटा है, जिसे दुरूस्त किया गया है।
 


अन्य पोस्ट