बेमेतरा

धमकी देकर युवती का रिश्ता तुड़वाया, छेडख़ानी का मामला दर्ज
26-Apr-2023 4:13 PM
धमकी देकर युवती का रिश्ता तुड़वाया, छेडख़ानी का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 अप्रैल। कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती की सगाई तोड़वाने व छेडख़ानी का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी सागर खान के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 354, 341, 294, 506, 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीडि़ता ‘छत्तीसगढ़’ को आप बीती बताते हुए भावुक हो गई। उसने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रहती है। घरों में काम करके जीवन यापन होता है। गरीब परिवार से हूं। बीते दिनों मोहल्ले का सागर खान नाम के लडक़े ने रास्ता रोककर बुरी नियत से कपड़े खींचने लगा और आरोपी के इस कृत्य का विरोध करने पर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने के साथ पीठ पर हाथ मुक्का से मारपीट किया।

आरोपी को समझाने का प्रयास करने पर दी जान से मारने की धमकी

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी यहीं नहीं रुका उसकी सगाई को भी तोड़वा दिया। युवती की सगाई पक्का होने की जानकारी आरोपी को मिलने पर उसने पीडि़ता का रिश्ता तोडऩे का हर संभव प्रयास किया और आरोपी के कृत्य के कारण पीडि़ता का रिश्ता टूट गया।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान है। छोटे भाई से दोस्ती थी, जिसके कारण आरोपी का घर आना-जाना लगा रहता था। हमारा पूरा परिवार आरोपी से परिवार के सदस्य की तरह बातें करते थे। आरोपी के कृत्य की जानकारी होने पर मां के साथ सागर खान के घर गई। उसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

समाज के युवक को धमकी देकर रिश्ता तुड़वाया

पीडि़ता के अनुसार समाज के एक युवक सगाई होने वाली थी, आरोपी युवक को शादी मत करना, मैं पसंद करता हूं और उससे शादी करूंगा बोलकर धमकी दे रहा था। इसके बाद समाज के युवक ने फोन कर शादी से इंकार कर दिया, जिसके कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। डरी सहमी हुई हूं। इसलिए आरोपी पर उचित कार्रवाई के लिए कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया है।


अन्य पोस्ट