बेमेतरा

ओलावृष्टि से बागवानी फसलों को हुआ भारी नुकसान
26-Apr-2023 4:12 PM
ओलावृष्टि से बागवानी फसलों को हुआ भारी नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 अप्रैल।  मंगलवार कों अंधड़ बारिश और ओलावृष्टि से ग्राम धिवरी में बागवानी फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित किसानों ने तहसील कार्यालय थानखम्हरिया पहुंचकर तहसीलदार से मौसम की वजह से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा है।

मंगलवार को करीब एक घंटे तक हुए ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कास्तकारी जिले में सब्जी व बागवानी फसलो को ओला गिरने से भारी नुकसान हुआ है। मौसम की वजह से बार-बार नुकसान उठा रहे किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से बेचने के लिए तैयार हो चुका फसल नुकसान की वजह सभी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं। अति ओला वृष्टि से बागवानी फसल गोभी, भिंडी, टमाटर, बरबट्टी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे ग्राम पंचायत घिवरी के किसान आरबीसी 6-4 के तहत क्षति पूर्ति की राशि प्रदान कराने तहसीलदार थान खम्हरिया को किसान छन्नूलाल कश्यप, गोपेश्वर कश्यप, बेनीराम कश्यप, पंचूराम निर्मलकर व सरपंच ओमप्रकाश कश्यप ने ज्ञापन सौंपा है।

पपीते की फसल भी बर्बाद

मंगलवार की शाम नवागढ़ में कोई पांच मिनट सुपाड़ी की आकार की हुईं ओलावृष्टि एवं बीस मिनट की बारिश ने सब्जी की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पपीता की खेती प्रभावित हुई है। पक चुके फल गिर गए। अधपके फलों पर धब्बे आ गए। बड़ी मात्रा में पपीता किसान पशुओं के सामने परोसने को मजबूर हुए। सब्जी उत्पादक किसान भूपेन्द्र सिंह खुराना ने बताया कि मिर्च में लगे फूल झड़ गए। टमाटर को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। धनिया सहित अन्य सब्जियों में असर पड़ा है। लगातार मौसम की मार झेल रहे सब्जी उत्पादक किसान चिंतित है।


अन्य पोस्ट