बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 अप्रैल। जिला स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग द्वारा वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से 93 विभिन्न रिक्त पदों के आवेदन जमा करने के लिए हजारों आवेदक कार्यालय पहुंचे थे। अनुमान से अधिक अभ्यर्थियों के आने की वजह से परिसर में भारी अव्यवस्था रही। आवेदन जमा करने के लिए पहुंची महिलाएं अपने साथ छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पहुंची थी। भारी भीड़ के दौरान कोविड 19 के तहत तय किये गये बाध्यताओं का खूब धज्जियां उड़ाई गई।
पूरे जिले को कोरोना से बचाव के लिए सचेत करने वाला विभाग के जिम्मेदार अपने कार्यालय परिसर के सामने लगी भारी भीड़ की वजह से असहाय नजर दिखे। जानकारी हो कि जिला अस्पताल में कलेक्टर दर पर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न 93 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। मंगलवार को आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारण किया गया था। आवेदन जमा करने के लिए अलग-अलग 11 काउंटर बनाया गया था जहां पर जिस तरह से आवेदकों का हुजूूम आवेदन जमा करने के लिए पहुंची उसे देखते हुए स्वास्थ विभाग की तैयारी कमजोर नजर आया है।
कार्यालय परिसर में प्रथम पाली के दौरान आवेदन लेने के लिए अलग-अलग 9 काउन्टर बनाया गया था और आवेदकों की संख्या को देखते हुए दोपहर पश्चात दो और काउंटर गार्डन में लगाकर आवेदन लिया गया याने कुल 11 काउन्टर में 5 बजे तक आवेदन लिया गया था। शाम बजे तक आवेदन जमा करने के बाद आवेदन रजिस्टर में हस्ताक्षर, नंबर दर्ज कराने के लिए कार्यालय के सामने रूके हुए थे।
सुबह से ही कतार में खड़े हैं
आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय परिसर में कतार में खड़े इद्रंजीत साहू ने बताया कि वे 11 बजे से कतार में है और 4 बजे गए है, अभी और समय लग सकता है। अमन साहू ने बताया 10 बजे से आया है। टिकेश ने बताया घंटों तक लाइन में खड़े हैं जिसे छोडक़र नहीं जा सकते पानी बाटल लेकर डटे हुए है। परपोड़ी से पहुंची जागृति साहू ने जानकारी दी कि उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी है जिसे पति लेकर बैठे हैं। भारी दिक्कते हो रही है। बहरहाल आवेदन जमा करने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
आवेदन करने आए अभ्यर्थियों ने सेनेटाइजर को छुआ ही नहीं
भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिलेवासियों को प्राथमिकता में रखे जाने की वजह से जिले के चारों विकासखंड भर से आवेदन जमा करने के लिए आवेदन जिला मुख्यालय पहुंचे थे। आज करीब 1920 आवेदन जमा किया गया है और आवेदकों के साथ पालक व अन्य लोगों के पहुंचने के कारण परिसर में 8 घंटे तक 4500 से अधिक लोगों की भीड़ लगा हुआ था। भीड़ में सेे कोविड के रोकथाम के लिए जरूरी मास्क लगाकर बाध्यता का पालन करने वाले दो-चार व्यक्ति ही दिखाई दिये हैं। परिसर में उपलब्ध कराया गया सैनेटाईजर को लोगों ने छुआ तक नहीं। निर्धारित दूरी बनाये रखने के लिए तय किये गये डिस्टेंस बाध्यता को दरकिनार आवेदक एक-दूसरे पर रेलमपेल होते हुए आवेदन जमा करने के लिए उतारू रहे।
सबसे अधिक 400 आवेदन 7 सेक्रेटरी पद के लिए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ नर्स कमेटी ऑफिसर स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू, जूनियर सेकंडरी, असिस्टेंट, सीडब्ल्यूसी ,संगवारी कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लास फोर के कुन 93 पदों के लिए वाक इन इटरव्यू के माध्यम से हो रहे भर्ती प्रक्रिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत जमा करने के लिए हजारो की संख्या में प्रार्थी कार्यालय पहुंचे थे। सुबह 10 से 5 बजे तक करीब 1920 आवेदन अभ्यर्थियों से लिया गया जिसके बाद भी लोगों को कतार कार्यालय के सामने लगी रही। रिक्त पदों में सबसे अधिक 400 से अधिक आवेदन जूनियर सेक्रेटरी के 7 पद लिए विभाग को प्राप्त हुआ है।
हर हाल में भर्ती 8 मई तक करनी है
सूत्रों ने बताया कि बीते 17 तारीख को आवेदन के लिए सूचना जारी किया गया था, जिसके आठवें दिन सभी 9 पदों के लिए आवेदन जमा करने की तिथि तय किया गया था, चूंकि जिले में बढ़ते कोरोना पाजीटिव की संख्या की देखते हुए अलग-अलग तिथि का निर्धारण किया जा सकता था पर जिले में अगामी 8 मई तक हर हाल में भर्ती प्रकिया पूर्ण करने के लिए मिले दिशा निर्देश की वजह से एक साथ आवेदन जमा करने के लिए तिथि तय किया गया, जिसकी वजह से आज आवेदन जमा करने के दौरान अव्यवस्था नजर आया है।
सीएचएमओ कार्यालय से डीसीटी अमित दीक्षित ने बताया कि आज 93 रिक्त पदो के लिए लगभग 1920 से अधिक आवेदन जमा किया गया है। लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा गया पर लोगों ने अनुसुना कर दिया। आवेदकों को सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया।


