बेमेतरा

खाद्य विभाग को जिले की राशन दुकानों से शार्टेज का वसूलना है 80 लाख
25-Apr-2023 3:16 PM
खाद्य विभाग को जिले की राशन दुकानों से शार्टेज का वसूलना है 80 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 अप्रैल। जिले के 457 राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन गत वर्ष किया गया। इनमें से 241 राशन दुकानों में चावल, शक्कर, नमक व चना का शार्टेज पाया गया। यहां सबसे अधिक 12643 क्विंटल चावल का स्टाक कम होना पाया गया है।

शार्टेज पाए गए चावल में से केवल 12 फीसदी ही रिकवर हो पाया है। जिले के राशन दुकानों में लाखों के चावल कम मिले हैं।

खाद्य विभाग द्वारा बीते सत्र में जिले के 457 राशन दुकानों का भैातिक सत्यापन कराया गया था। जिसमें से 241 दुकानों में चावल, चना, शक्कर व नमक कम पाए गए थे। इनमें से 3 दुकानों में कमी के पीछे तकनीकी कारण सामने आया था। जबकि शेष बचे 238 दुकानों में अन्य कारणों से कमी होना पाया गया था। सभी 238 दुकानों के लिए वसूली कार्रवाई की गई। इन दुकानों में 12634 क्विंटल चावल, 592 क्विंटल 53 किलो शक्कर, 535 क्विंटल नमक व 18 क्विंटल 28 किलो चना कम पाया गया था । शार्टेज पाये जाने पर विभाग द्वारा दुकानों से वसूली आदेश निकाला गया था। वसूली नोटिस होने के बाद 6 माह में शार्टेज वाले 85 दुकानों से 2046 क्विंटल चावल रिकवर किया गया है। शेष दुुकानों से 10321 क्विंटल चावल की वसूली किया जाना है। इसके आलावा जिले में 173 दुकान से 593 क्विंटल 53 किलो शक्कर वसूल किया जाना था, जिसमे से नोटिस जारी किये जाने के बाद 63 दुकान संचालकों से 85 क्विंटल शक्कर वसूल किए गए हैं। इसके बाद 105 दुकान संचालकों से शेष शक्कर वसूला जाना बाकी है। जिले के 168 दुकानों से 535 क्विंटल 61 किलो अमृत नमक का स्टाक कम होना पाया गया था जिसमे से 44 दुकान संचालकों ने 37 क्विंटल नमक जमा किया है, शेष 119 दुकानदारों से बचत नमक वसूल किया जाना शेष है। चना स्टाक कम पाये जाने पर जिले के 85 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद से जिले के 22 दुकान संचालकों ने चना जमा किया वहीं 62 संचालकों से 14 क्विंटल चना वसूल किया जाना शेष है।

जिले की 457 दुकानों  का हुआ था सत्यापन

बेमेतरा के 124 राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन कराया गया था। जिसमें से 33 में स्टाक कम होना पाया गया। बेरला में 104 में से 92 दुकानों में स्टाक कम मिले। नवागढ में 116 दुकान में से 34 में स्टाक कम थे। साजा के 113 दुकानों में से 81 में स्टाक कम मिले थे। 238 दुकान संचालकों को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर वसूली व जवाब मांगा गया था।

जानें किस दर से होगी नगद की वसूली

शासन द्वारा स्टाक कम पाये जाने पर संचालकंों से वसूली के लिए दर निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार चावल का दर 44 रुपया किलो, शक्कर का बाजार भाव अनुसार दर, चना 40 रुपये व नमक का 10 रुपये किलो का दर निर्धारित है। जिसके अनुसार जिले के राशन दुकानों में 55 लाख 53 हजार रुपया का चावल, 23 लाख 72 हजार का शक्कर, 53500 का नमक व 75 हजार का चना का स्टाक कम पाया गया था। जिसकी रिकवरी की जा रही है।

जिला खाद्य अधिकारी नीतीश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जिले में राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन के बाद कम पाये गये स्टाक की वसूली की जा रही है। दुकानवार डाटा खाद्य निरीक्षक ही बता पाएंगे पर जिले में रिकवरी लगातार जारी है।


अन्य पोस्ट