बेमेतरा

सूने घरों का ताला तोडक़र लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
23-Apr-2023 2:40 PM
सूने घरों का ताला तोडक़र लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अप्रैल।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरी स्थित समृद्धि विहार कॉलोनी में सूने घर में अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर करीब 2 लाख रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

प्रार्थी संतोषी देवांगन पारिवारिक काम से बाहर गई हुई थी। घर लौटने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई और कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। समृद्धि विहार में चोरी की यह चौथी घटना है। जिसमें 8 से 10 घरों के ताला को तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बीते 2 साल के भीतर बेमेतरा शहर समेत ग्रामीण अंचल में 100 से अधिक चोरी की वारदातें हुई हैं। इनमें से ज्यादातर प्रकरण को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

दीगर प्रदेश से आए लोग वारदात को दे रहे अंजाम
किसान नेता ने बताया कि क्षेत्र में बाहरी लोगों की आमद को पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार जानकारी दिए जाने के बावजूद मुसाफिरी दर्ज करने में कोताही बरती जा रही है। व्यापार के नाम पर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से आए लोग बेमेतरा जिला मुख्यालय में किराए के मकान पर रहकर रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

ज्यादातर चोरी के प्रकरण में चोर पकड़ से बाहर
शहर में चोरी की वारदात होना आम बात हो गई है बीते एक साल में शहर में चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी है। इसमें पुलिस प्रशासन करीब 70 फीसदी प्रकरण को सुलझाने में नाकाम रही है। नतीजतन चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार चोरी की वारदात ने लोगों को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सोचने को मजबूर कर दिया है। पिकरी हाउसिंग बोर्ड, अशोक विहार, कृष्णा विहार, समृद्धि विहार समेत अन्य पॉश कालोनियों में चोरों ने दर्जनभर से अधिक चोरी की वारदात हो रही है।


अन्य पोस्ट