बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अप्रैल। एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन में श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को प्राप्त ऑनलाइन योजनाओं के आधार पर पात्र निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके तहत बेमेतरा जिले के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित योजना-मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 124 हितग्राहियों के पुत्री को कुल राशि 24.80 लाख मिनीमाता महतारी जतन योजना में 87 हितग्राहियों को 17.40लाख एवं मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 4 हितग्राहियों के बच्चों के लिए कुल राशि 25 हजार डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित योजना-असंगठित प्रसूति सहायता योजना में 961 हितग्राहियों को 1 करोड़ 92.20 लाख , असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 9 हितग्राहियों के मृत्यु उपरांत उनके उत्तराधिकारियों को 9 लाख, असंगठित ठेका प्रसूति सहायता योजना में 21 हितग्राहियों को 4.20 लाख एवं असंगठित ठेका श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना में 39 हितग्राहियों को कुल राशि 35,250 डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि दोनों मंडल में कुल 1245 हितग्राहियों को दो करोड़ अड़तालीस लाख बीस हजार दो सौ पचास रुपए मुख्यमंत्री द्वारा सीधे श्रमिकों के खातें में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।


