बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अप्रैल। कडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलघट के फार्म हाउस में अज्ञात आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दंपत्ति के अंधे कत्ल के विवेचना में बेमेतरा पुलिस द्वारा दुर्ग-भिलाई के एक्सपर्ट की मदद ली गई। मृतक सुखीराम निषाद (70) व श्यामबती निषाद (65) की हत्या के अपराध में पुलिस ने धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बेरला थाना के कंडरका चौकी के अंतर्गत आने वाले सिलधट गांव के सरहद के एक फार्म हाउस में सुबह दो बुजुर्ग की हत्या उसके ही घर में किये जाने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस गांव से करीब 2 किमी दूर सुखीराम निषाद की हत्या घर के बरामदा में व उसकी पत्नी श्यामबती निषाद का घर के अंदर में धारदार हथियार से वार कर हत्या किया जाना पाया। मौके पर प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले सुखीराम की हत्या किया गया होगा फिर अज्ञात आरोपियों द्वारा देख लिये जाने के डर से कमरे में जाकर सुखबती की हत्या कर दिया गया होगा। बताया गया कि मृतक के दो पुत्र है, जो वर्तमान में जामुल भिलाई में परिवार सहित रहते हैं। पूर्व में दोनों भी अपने पुत्रों के साथ रहते थे, पर बीते कुछ साल से अपने बाड़ी याने फार्म हाउस में पक्का मकान बनाकर रहने लगे थे।
गांव से 2 किमी दूर है फार्म हाउस, दोनों साथ रहते थे
मृतक सुखीराम का फार्म हाउस गांव से करीब 2 किमी है। फार्म हाउस के अंदर बने पक्का मकान में दोनों बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे। बाहर रहने वाले व आसपास के लोगों ने मृतक के खेत में गाय घुस जाने के बाद भी नहीं भगाये जाने पर अंदर जाकर देखा गया तब दोनों मृत पड़े थे, जिसके बाद वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई।
प्लानिंग से हत्या करने का संदेह
पति-पत्नी की हत्या के प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा संदेह जाहिर किया गया। गंभीर वारदात को पूर्व प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। साथ आरोपी मृतक के घर व लोकेशन से पूर्व से परिचित रहे होंगे जिसके चलते चालाकी से अज्ञात लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के संभावित समय व सूचना के मध्य समय पर हुए फोन काल की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस द्वारा साईबर टीम की मदद ली जा रही है।
सुखीराम लोगों को ब्याज में रकम देता था
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की मृतक सुखीराम निषाद लोगों को ब्याज में रकम दिया करता था, जिसके लिए तगादा भी करता था। लोगों के दिए रकम को लेकर परेशान रहता था। पुलिस द्वारा इस दिशा में भी जांच किया जा रहा है।
चोरी व लूट का उद्देश्य नहीं
पुलिस द्वारा बताया गया कि हत्या करने के पीछे लूट व चोरी किये जाने को कारण होने की संभावना को देखते मौके पर तफ्तीश किया गया है, पर मृतक के घर में चोरी व लूट जैसे वारदात नहीं होना पाया गया है।
हत्या का अपराध दर्ज किया,विवेचना जारी
कंडरका चौकी प्रभारी रंजीतप्रताप सिंह ने बताया कि दोहरा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने प्रार्थी के परिजन की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के शव का बेरला अस्पताल में पीएम कराया गया है। फिलहाल विभिन्न बिन्दु तय कर बिन्दुवार जांच किया जा रहा है।


