बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जल स्तर नीचे गिर गया है। जल स्तर गिरने की वजह से सैकड़ों हैंडपंप व पावर पंप पानी की जगह पर हवा देने लगा है। गांव में पावर पंप के बंद होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में भारी पेयजल संकट होने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम व बंद पंपों को सुधारने के लिए अभी तक अभियान नहीं चलाया गया है।
जानकारी हो कि गांवों में तालाब व कुंआ तेजी से सूखने लगा है। भीषण गर्मी व तपीस की वजह से जलस्तर गिरने के कारण सरकारी तौर पर आम लोगों के सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाया गया सैकड़ों हैंडपंप व पावर पंप बंद पड़ा हुआ है। पीएचई विभाग के अनुसार बेमेतरा अनुविभाग में 447 हैडपंप व 138 पावर पंप खराब है। इस अनुविभाग के बेमेतरा ब्लाक में 265 हैडंपप खराब है जिसमें से सुधार के अभाव में 78 हैडपंप बंद है। वहीं 187 हैंडपंप भू जलस्तर गिरने की वजह से खराब पड़ा हुआ है। बेमेतरा ब्लाक में 30 पावर पंप जल स्तर गिरने से बंद है। नवागढ़ ब्लाक में 182 हैंडपंप खराब है इनमें से 122 मरम्मत नहीं किये जाने की वजह बेकार हो चुका है। 60 हैंडपंप जलस्तर गिरने की वजह से बंद है। सिंगलफेस पावर की ओर देखा जाये तो 108 पावर पंप बंद है।
पीएचई ने अभी तक कंट्रोल रूम नहीं बनाया
जिले में मार्च के बाद से पीएचई पेयजल संकट के निराकरण के लिए कमरकस कर तैयारी करता रहा है, पर इस बार विभाग पेयजल को लेकर लचर नजर आ रहा है। लचरता की वजह से जिले में अब तक कंट्रोलरूम व हैडंपप सुधार के लिए टीम का गठन कर चलाये जाने वाला अभियान प्रारंभ नहीं किया गया है।
गांव में आकर देखें कितनी दिक्कत
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए विभिन्न गांव में जलसंकट का सामना कर रहे ग्रामाीण क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि तालाब, कुंआ व पोखर का जलस्तर तेजी से रसातल की ओर जा रहा है। ग्राम जिया के निवासी रामानंद शुक्ला ने बताया कि गांव का हैंडपंप बंद पड़ा हुआ है, घर में लगाया गया पावर पंप जल स्तर गिरने की वजह से बंद हो चुका है। विनोद तिवारी ने बताया कि ग्राम झिरिया में जलसंकट की विकट स्थिति है।
जलस्तर कम वाले गांवों की सूची नहीं
जिले में तेजी से कम हो रहे जलस्तर से उत्पन्न जल संकट की स्थिति होने के बाद भी प्रभावित गांवों की सूची तक पीएचई व जनपद पंचायतों के पास उपलब्ध नहीं है।
सूचना दें, टीम जाकर सुधार करेगा
बेमेतरा अनुविभाग क्षेत्र के एसडीओ विप्लव घृतलहरे ने बताया कि जहां पर हैडंपप खराब है, पावर पंप खराब है विभाग को सूचना दे विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी। ईई आशालता गुप्ता ने रायपुर में होने की बात कहते हुए इस जनसमस्या से हाथ खिंच लिया। साथ ही अधिकारी यह नहीं बता पाये कि विभाग का अभी तक विभाग का कंट्रोल नंबर क्यो नहीं शुरू किया गया है।


