बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल। ग्राम बरगा में अनियंत्रित माल वाहक वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद बीजा रोड पर लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जाहिर किया।
ग्राम बरगा में बुधवार को नहर लाईनिंग कार्य में लगे मुरूम परिवहन कर रहे मालवाहक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कवर्धा की ओर जा रहे बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक में बैठी चमेली बाई पति अजय साहू अचानकपुर कवर्धा निवासी की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं मृतिका के पिता अलखराम साहू (65) व माता केवरा बाई (60) दोनों कोसमंदा निवासी को गंभीर चोट पहुंची है। दोनों घायलों को उपचार के लिए थानखम्हरिया के शासकीय अस्पताल रवाना किया गया।
जानलेवा रफ्तार से परेशान लोगों ने चक्काजाम किया
हादसे के बाद नाराज लोगों ने मृतक के शव के आसपास लकड़ी रख उठाने से रोका वहीं थानखम्हरिया बीजा मार्ग को अवरूद्ध किया। मौजूद लोगों ने क्षेत्र में जारी अवैध उत्खनन से निकले मुरूम का परिवहन कर रहे वाहनों के बेलगाम रफ्तार व लापरवाही की वजह सेे महिला की जान जाने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर किया। चक्काजाम होने की जानकारी मिलने पर साजा एसडीएम वीआर मस्के पहुंचे थे, जिनके द्वारा ठेकेदार से मृतका चमेली बाई के पिता व पति को 50-50 हजार का मुआवजा राशि दिलवाया गया, जिसके बाद लोग शांत हुए फिर चक्काजाम वापस लिया।
घायल बेमेतरा रेफर, शव को साजा रवाना किया
हादसे के बाद दोनों घायल पति-पत्नी को शासकीस अस्पताल थानखम्हरिया में उपचार करने के बाद बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मृतका चमेली बाई के शव को पीएम के लिए साजा अस्पताल रवाना किया गया। थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद वाहन को जब्त कर वाहन चालक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा अपराध कायम कर लिया गया है।


