बेमेतरा

कोरोना के 19 नए मरीज मिले, 8 मरीज स्वस्थ
19-Apr-2023 3:12 PM
कोरोना के 19 नए मरीज मिले, 8 मरीज स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
जिले में मिले अब तक कोविड-19 मरीजों की संख्या 110 उपचार के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 13 शेष एक्टिव मरीजों की संख्या 97 है।

जिले में मंगलवार को 19 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है। नये मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 97 हो चुका है। जिले में मार्च माह में 4 पॉजीटिव मरीज मिले थे जिसके बाद अप्रैल माह मेंं अभी तक 105 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 8 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 97 एक्टिव मरीज है।

मंगलवार को 19 कोरोना पॉजिटिव चिन्हांकित मरीजों में बेमेतरा शहर से 2, कठोतिया से 1, बिजाभाट से 1, सिघंपुरी से 1 खंडसरा से 2, करचुवा से1, पीरभट्टा से 1, व बेरला ब्लाक के बेरला शहर से 2, विकासखड साजा के भरमपुरी , से 01, सूखाताल से 01, पतोरा से 1, विकासखंड नवागढ़ कें मानपुर से 1, मदनपुर से 1, घोघरा से 1, जाना से 1, प्रतापपुर से 1 मिले है। स्वास्थ विभाग द्वारा सभी 19 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है एवं आसपास एक्टिव सर्विलेंस करने की कार्रवाई किया जा रहा है। जिले में कोरोना पाजिटिव के सबसे अधिक मरीज बेमेतरा ब्लाक में मिले है। जिले में आज उपचार के बाद 5 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13 हो चुका है।


अन्य पोस्ट