बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अप्रैल। ग्राम बिरनपुर मुरुम खदान में ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू पिता उम्मद मोहम्मद एवं उसका लडक़ा ईदुल मोहम्मद की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पकड़े गये आरोपियों में बेमेतरा जिला व खैरागढ़ जिले के निवासी शामिल है। एसपी ऐलिसेला के अनुसार पिता-पुत्र की हत्या के मामले में आने-वाले समय में और आरोपियों के पकड़े जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 11 अप्रैल को साजा थाना के ग्राम बिरनपुर में रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की हत्या करने वालों अज्ञात आरोपी खिलाफ धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा विवेचना में वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,149,153 जोड़ी गई है। एसपी के अनुसार आरोपियों के किसी सगठन से जुडे होने की संभावना पर विवेचना किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दोनों को बांस व पत्थर से मारा था। वारदात के पहले गांव के एक घर में आग लगाने के बाद दो लोगों द्वारा बकरी चरानेे जाने की जानकारी लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे थे, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी ने कहा कि भुनेश्वर की हत्या के मामले में 11 आरोपी पकड़े गये है। और पकड़े जाएंगे। 8 अप्रैल को भुनेश्ववर साहू की हत्या के मामले में अब तक 11 आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी। वहीं कुछ अरोपी का पकड़ा जाना शेष बताया और आरोपियों की पता तलाश किया जाना बताया।
पिता-पुत्र की हत्या के ये हैं आरोपी
आरोपियों में टाकेश्वर सिन्हा (28) ग्राम चेचान मेटा थाना साजा, दूधनाथ साहू (27) ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, मनीष वर्मा (23) ग्राम खैरी थाना साजा, अरुण रजक (18) ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, भोला निषाद (23) ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, राजकुमार निषाद (19) ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, समारू नेताम (43) ग्राम कोरवाय थाना साजा, पुरन पटेल (19) ग्राम पदमी थाना बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कराया गया है।
आग लगाने वाले 4 आरोपी भी पकड़े गए
बीरनपुर गांव के एक मकान में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ साजा थाना में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में धारा 436,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया जिसके बाद विवेचना के दौरान भादवि की धारा 147 ,148, 149 जोड़ी गई है। पकड़े गये आरोपियों में शिवा मंडावी पिता रतन सिंह मंडावी (22) निवासी चिलगुड़ा थाना गंडई, मनीष ध्रुवे ऊर्फ दुर्गेश (21) निवासी चिलगुड़ा थाना गंडई, दुर्गेश वर्मा (19) निवासी पेंडरवानी थाना गंडई, एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया है। आरोपियों को सोमवार को तीन आरोपी एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार निरुद्ध कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल व बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया जा रहा है।


