बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। जिला अस्पताल के दो डाक्टर, 5 कर्मचारी व नवोदय विदयालय के तीन विद्यार्थी का कोाविड जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। जिला मुख्यालय के 8 मरीज समेत जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 25 नये मरीजों की पहचान हुई है। सभी मरीजों को होम आईसोलेशन पर रखा गया है।
जानकारी हो कि जारी महिने में अब कोरोना पाजीटिव मरीज सामने आने लगे हैं। लक्षण होने पर जांच कराने वाले लोगों में से पाजीटिव आने पर मरीजों को जिला अस्पताल में दवा देने के बाद होमआईसोलेशन पर रखा जा रहा है। जिला अस्पताल सीएस डॉ.संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि जिला अस्पताल के नेत्र अस्पताल को कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है जहां पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल जहां पर मरीज अभी तक भर्ती नहीं हुए है जो मरीज आये हैं उन्हें दवा देकर होमआईसोलेशन पर रखा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ ने मौके पर जाकर देखने पर अस्पताल में ताला बंद होना पाया। जिला में बीते 24 घंटे के दौरान जिला अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ, 2 लैब स्टाफ व 1 फार्मासिस्ट को कोरोना पॉजीटिव होना पाया गया है। बताया गया कि सभी पॉजीटिव आने वाले जिला अस्पताल में मरीजों के सीधे संपर्क में आने वाले है जिनका रेंडम जांच किया गया था। दूसरी तरफ खेल प्रतियोगिता से वापस लौटे नवोदय विदयालय के तीन विद्यार्थियों का सैंपल जांच भी पॉजीटिव आया है। नवोदय विदयालय प्रबंधन के अनुसार तीनों विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में गये थे, जहां से वापस आने पर सर्दी व बुखार होने पर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां जांच किया गया था। जांच में पॉजीटिव आने पर पालकों द्वारा बच्चो केा लेकर घर लेकर चले गये हैं जहा पर होम आईसोलेशन पर है। प्राचार्य लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि परिसर में दवा का छिडक़ाव किया गया है। सभी को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है।
2 दिनों में 33 नये मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 24 घंटे के दैारान जारी किये गये सूचना के अनुसार कोरोना पॉजीटिव 25 मरीजों की पहचान हुई है। नये मरीजो में 8 मरीज बेमेतरा शहर के है। जिले में आज सामने आये मरीज समेेत एक्टिव मरीजो की संख्या बढकर 56 हो गई है। जिले में शनिवार को बेमेतरा में 8, बहेरा में 3, सिंगपुर में 2, खंडसरा में 1, झाझाडीह में 1, बावामोहतरा में 1, अकलवार में 1, भैसबोड में 2, सुरकी में 1, डुंडा में 1, कोसा में 1, देवकर में 1, समेत कुल 25 नये मरीजों की पहचान हुई है । सभी मरीजों का कान्टेक्ट ट्रेसिंग व एक्टिव सर्विलेस की प्रकिया प्रारंभ किया गया है। सभी मरीजों को होमआईसोलेशन पर रखा गया है। शनिवार को उपचार के बाद 2 मरीज ठीक हुए है। वहीं शुक्रवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट में 8 पॉजीटिव मरीज सामने आये थे।
सीएस जिला अस्पताल डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि सभी पॉजीटिव मरीजों को होम आईसोलेशन पर रखा गया है। किसी भी मरीज की स्थिति अस्तपाल में भर्ती करने लायक नहीं है। नेत्र अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।


