बेमेतरा

बेरला प्रीमियम लीग की विजेता रही नवातरिया
17-Apr-2023 2:31 PM
बेरला प्रीमियम लीग की विजेता रही नवातरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल।
  बेरला प्रीमियम लीग ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेरला के युवा साथियों के द्वारा आपसी समरस्ता, एकजुटता का परिचय देते हुये बढिय़ा महौल में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिया आयोजन किया गया। फाइनल मैच नवातरिया एवं ग्राम सरदा मध्य खेला गया। फाइनल मैच में अंत तक भारी रोमांचक स्थिति बनी रही। नवातारिया टीम ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन कर टूनामेंट का फाइनल अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर ग्राम सरदा के टीम के साथियो को मैं यही कहना चाहता हूं। आपको आज इस हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। खेल में हार-जीत लगा रहता है। प्रतियोगिता के विजेता टीम नवा तरिया को प्रथम पुरस्कार 31000 हजार रूपये सहित ट्राफी एव उपविजेता टीम सरदा को द्वितीय पुरुष्कार 21000 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान किया गया। साथ ही अन्य पुरुस्कार भी दिया।

इस अवसर पर रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,राजेश दुबे सभापति,विजय जैन, किशन साहू, एल्डरमैन, संतोष साहू पार्षद,सुनील जैन सभापति, मनोज शर्मा सभापति,ललित विश्वकर्मा महामंत्री मानक चतुर्वेदी पार्षद, शिव झड़ी सिन्हा पार्षद, गंगू धीवर, अर्जुन देवांगन पार्षद,बृजेश शर्मा, देवशरण गोसाई, रिजवान खान, लूकेश साहू, विकास साहू, गोल्डी देवांगन, विशु साहू,जतिन पाटिल, जितेंद्र जोशी,राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगर वासी रहे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट