बेमेतरा
बेरोजगारी भत्ता के लिए अब तक 3014 आवेदन मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अप्रैल। जिले में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पात्र रोजगार पंजीयनधारी 13 हजार से अधिक बेरोजगार हैं। बेरोजगारी भत्ता के लिए अब तक 3014 ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से प्रशासन को प्राप्त हुआ है। जिले में 13 दिनो के दौरान 658 आवेदकों ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया है।
जिले में 2 साल पुराना रोजगार पंजीयन वाले करीब 13,455 बेरोजगार हैं, जिसमें से बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, साजा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र, बेमेतरा नगर पालिका, बेरला, नवागढ, परपोड़ी, थानखम्हरिया, देवकर, मारो निकाय क्षेत्र के 3014 बेरोजगारों ने प्रति माह 2500 रुपए भत्ता के लिए आनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया है। इसमें से 2664 आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया गया है। शेष आवेदन सत्यापन के लिए लंबित है।
भत्ता के आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों से अन्य दस्तावेजों के साथ बैंक खाता का नंबर व छाया प्रति प्रस्तुत करने कहा गया था। इसमें से 2110 बैंक खाता का सत्यापन किया जाना है। वहीं 658 आवेदकों के बैंक खाते के सत्यापन में सही पाया गया है। 146 आवेदकों के सत्यापन को लंबित रखा गया है। जिन 658 आवेदकों का बैंक खाता का सत्यापन हो चुका है, उनके खाते में भत्ता का आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया।
नवागढ़ जनपद में सर्वाधिक आवेदक
जिले के जनपद क्षेत्रों में प्रस्तुत किए गए आवेदन संख्या के अनुसार नवागढ़ जनपद में सबसे अधिक आवेदन प्रस्तुत किया गया है। बेमेतरा जनपद में 639 आवेदन, साजा में 557 आवेदन बेरला में 509 आवेदन प्रस्तुत किया गया है। निकाय क्षेत्रो में बेमेतरा में 118 आवेदन, थानखम्हरिया में 38, नवागढ़ में 62, साजा में 28, परपोडी में केवल 10 आवेदन, देवकर में 20 आवेदन बेरला में 23 आवेदन एवं मारो नगर पंचायत में 17 आवेदन प्रस्तुत किया गया है।


