बेमेतरा

बेमौसम बारिश से 16 हजार किसानों को नुकसान
15-Apr-2023 2:22 PM
बेमौसम बारिश से 16 हजार किसानों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
जिले में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हुए बारिश व आलावृष्टि के बाद हुए नुकसान को लेकर नवागढ़ व बेरला ब्लाक के किसानों द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने की वजह से अभी तक प्रभावित क्षेत्र में फसलो का सर्वे नहीं किया गया है। जिले के साजा ब्लाक व बेमेतरा ब्लाक में 15 हजार से अधिक किसानों के आवेदन के आधार पर प्रकिया प्रांरभ कर दिया गया है।

जिले में मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के प्रथम सप्ताह के दौरान हुए बारिश के पश्चात शासन स्तर से फसल नुकसान का आंकलन करने के लिए निर्देश जारी किया गया था जिसके बाद जिले में अब तक साजा ब्लाक के 15830 किसानों ने संबधित कार्यालयो में आवेदन प्रस्तुत किया था। वहीं बेमेतरा ब्लाक के 410 किसानो ने फसल नुकसान के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदन के आधार पर साजा ब्लाक और बेमेतरा ब्लाक के 16240 किसानों के फसल को बारिश ओला वृष्टि की वजह से 20 से 30 फीसदी का नुकसान हुआ है। इन दोनों ब्लाक के आलावा नवागढ़ व बेरला ब्लाक के किसी भी किसानों द्वारा संबधित विभाग को फसल क्षति को लेकर आवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने से दोनों ब्लाक में सर्वे का काम अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ साजा ब्लाक में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बेमेतरा ब्लाक में अगामी सोमवार को फाईल रिपोर्ट तैयार किये जाने की जानकारी विभाग द्वारा दी गई है।

बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने किसानों का ब्यौरा तैयार किया
एक तरफ जिले के साजा ब्लाक के 15830 किसानों ने बेमियादी बारिश की वजह से फसल नुकसान होने की स्थिति को देखते हुए आनलाइन व विभाग के पास आवेदन प्रस्तुत किया है। किसानों के आवेदन प्रस्तुत किये जाने के बाद बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा साजा ब्लाक के 458 किसानों का सर्वे कर नुकसान होने का रिपोर्ट तैयार किया गया है। सर्वे में जामगांव में 53 किसान, खुरूसबोड़ में 38 किसान, तुमड़ीपार में 22, कंदई में 21, सहसपुर में 20, अकलवारा में 19, करचुवा व लालपुर में 17-17, नवागांव गाहीरा में 16 किसान, मुडिया में 13 किसानों का फसल नुकसान होना बताया गया है । सर्वे में कुल 50 गांवो का ब्यौरा तैयार किया गया है, जिसमें 30 गांवों में 10 किसान से लेकर 1 किसान को फसल नुकसान होने की बात तैयार किये गये रिपोर्ट में सामने आया है।

नुकसान ये है कि 2500 क्विंटल का गेंहू कोई 16 सौ में नहीं ले रहा
गांगपुर के किसान प्रकाश वर्मा ने बताया कि बारिश होने के पूर्व जो किसान फसल काट चुके थे वे गेेंहू 25 सौ रूपये के दर से बेच चुके थे पर अब बारिश के बाद गेहूं कोई 16 सौ रूपया क्विंटल की दर से भी नहीं ले रहे हैं। यही स्थिति चना को लेकर है। पहले जो दाम मिलता था अब नहीं मिल पायेगा । किसान नेता राम सहाय वर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आने वालेे दिनो में किसानों को उपज बेचना मुश्किल होगा ।

साजा में अधिक किसानों ने दिया आवेदन
साजा के कृषि विभाग सीनियर एसएडीओ जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बीते मार्च के अतिम सप्ताह और अप्रैल के प्रथम सप्ताह के दौरान जिले के साजा ब्लाक के 15830 किसान व बेमेतरा ब्लाक के 410 किसानों ने फसल क्षति दावापत्ति आवेदन देकर फसल क्षति की जानकारी प्रस्तुत किया है। बेरला व नवागढ़ से एक भी आवेदन नहीं आया है। बेेमेतरा ब्लाक के सीनियर एसएडीओ डॉ.श्याम लाल साहू ने बताया ब्लाक के करचुवा, चमारी व लावातरा व अतरिया क्षेत्र में बारिश की वजह से फसल को अधिक नुकसान हुआ है। बहरहाल जिले के लगातार दो रबी फसल सीजन में किसानों असमय बारिश की वजह से नुकसान वहन करना पड़ रहा है। बीते सत्र में जिले के 13250 किसान को फसल बारिश व ओला गिरने से नुकसान हुआ था वहीं इस सत्र में 16410 किसान फसल क्षतिपूर्ति के लिए दावापत्ति कर चुके हैं।


अन्य पोस्ट