बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किया गया।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि यदि हम दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो प्रत्येक गतिविधियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने एवं अधिक से अधिक पुस्तकों के अध्ययन की आवश्यकता है। यह मेला सम्पूर्ण जिला के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करने के साथ नवीन जानकारियों के लिए पुस्तकों के अध्ययन के महत्व से परिचित कराएगा।
संस्था की प्राचार्य कविता बाचपेयी ने आयोजन के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित बनाए हुए मॉडलों की प्रशंसा की, साथ ही पुस्तक मेला में रखी गई ज्ञान वर्धक पुस्तकों का अध्ययन करने की बात कही। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के खिरामन वर्मा एवं निलय पांडेय विशेष रूप से उपस्थित हुए। उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में संस्था की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के द्वारा भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, गणित तथा पर्यावरण 5 विधा पर आधारित कुल 76 मॉडल प्रदर्शित किए गए। व्याख्याता ऋचा मिश्रा, नेहा ठाकुर, सुषमा राय, ज्योति परमार एवं सोमा घोष ने निर्णायक के रूप में माडलों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमश: 1000, 500 तथा 300 रुपये देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पुस्तक मेला का संयोजन व्याख्याता दिनेश गौतम एवं नजीर अली ने कक्षा 11 वीं की छात्राओं के सहयोग से किया। आमंत्रित अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता आर के देवांगन, प्रमोद ठाकुर,डी आर साहू, ऋचा दुबे, अराधना जोसेफ, प्रधानाध्यापक रामेश्वर बंजारे सहित संस्था के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गौतम ने किया।


