बेमेतरा

बेमेतरा जिले में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंध
12-Apr-2023 2:57 PM
बेमेतरा जिले में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अप्रैल।
ग्राम बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो पक्षों में विवाद होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने मंगलवार को आदेश जारी कर जिले में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए संपूर्ण जिले में धारा-144 लागू कर दिया है। धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बेमेतरा जिले में जुलूस धरना, आमसभा एवं प्रदर्शन प्रतिबंधित घोषित किया गया है।

भ्रामक प्रचार-प्रसार पर रोक
कोई भी व्यक्ति मौखिक अथवा लिखित रूप से पोस्टर, पम्पलेट, पर्चे सोशल मीडिया आदि अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार से कोई नारेबाजी अथवा भ्रामक प्रचार नहीं करेगा। यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघों तथा आम जनता पर 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।

समूह में मील तो होगी कार्रवाई
आदेश में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी को छोडक़र कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, आदि लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परंपरा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह प्रभावशील नहीं होगी। पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा और न ही एक साथ चलेंगे। कोई भी व्यक्ति, संस्था गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और न ही बाधित करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा।

सडक़ खोदकर बनाए जा रहे बेरिकेट्स  
सांप्रदायिक तनाव उग्र रूप लेता जा रहा है, इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखने प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर अस्थाई बेरिकेट्स लगाए गए थे, अब सडक़ को खोदकर बांस बल्ली से स्थाई बेरिकेट्स बनाए जा रहे हैं। माहौल को देखते हुए 15-20 दिनों तक पुलिस बल के तैनाती की बात कही जा रही है।

अफवाहों से रहें सावधान
सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। इसे लेकर बेमेतरा कलेक्टर ने स्पष्ट किया है। उन्होंने दो लोगों के शव मिलने की बात कही है। छह लोगों की मौत को अफवाह बताते हुए कहा कि पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया है। दोनों मृतक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के गायब होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने की अपील स्थानीय लोगों से की है।
 


अन्य पोस्ट