बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अप्रैल। ग्राम बीरनपुर में हुई घटना के विरोध में बेमेतरा जिला मुख्यालय पूर्णत: बंद रहा। इस दौरान जिला मुख्यालय में बंद का समर्थन करते हुए सभी व्यापारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें। किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर के पुराना बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया। करीब 3 घंटे के चक्का जाम में सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोग संपदायिक हिंसा में मृत भुनेश्वर साहू के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी घटना में शामिल आरोपियों को फांसी देने और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।
शहर के सिग्नल चौक पर प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन
शहर के सिग्नल चौक पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र पर प्रदर्शन किया। जिसमें सडक़ पर दर्जनों टायर रखकर प्रदर्शनकारियों में उसमें आग लगा दी। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी घटना को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेता ने बताया कि बंद पूर्णत: सफल रहा। व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला।वही बेरला बेमेतरा की शराब दुकानों को भी बंद कराया गया है।
असामाजिक तत्वों की संपत्ति को कुर्क, मिले उचित मुआवजा
इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि शासन-प्रशासन की ओर से हिंदुओं को प्रताडि़त कर रहे समुदाय विशेष के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो कड़ी कार्रवाई होने की स्थिति में ही इस तरह के असामाजिक तत्वों को सबक मिलेगा।
इस दौरान गिरीश गबेल, पियूष शर्मा, निखिल जैन, अजय मिश्रा, सिद्धांत तिवारी, रानू वर्मा, आदित्य अग्रवाल, मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, मनोज सिन्हा, शाहिल, तुषार राजपूत, मयंक, धर्मेंद्र, आर्यन साहू, बलराम राय, नरेश राय, ज्ञानेश्वर साहू, संजू बारले, तिलक सिन्हा, वासुदेव साहू, शिवम तिवारी, शिवम दीवान, गैंदराम सिन्हा, सत्यम शर्मा, दिव्यांश शर्मा, देवांशू शर्मा समेत सैकड़ों सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।


