बेमेतरा

छह साल में भी नहीं बनी ग्राम मक्खनपुर व सनकपाट की सडक़
10-Apr-2023 2:33 PM
छह साल में भी नहीं बनी ग्राम मक्खनपुर व सनकपाट की सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अप्रैल।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सडक़ से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। खराब सडक़ की वजह से उन्हे रास्ता बदलकर अधिक दूरी तय कर गांव जाना पड़ता है। ग्राम मक्खनपुर व ग्राम सनकपाट के ग्रामीणों ने सडक़ बनाने की मांग की है।
जिले के 13 सडक़ों को सत्र 2016-17 और 18-19 के दौरान सडक़ निर्माण के लिए स्वीकृत किया जा चुका है पर आज तक सडक़ों का निर्माण शुरू ही नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत नवागढ़ ब्लाक के ग्राम गोपालपुर से मक्खनपुर के लिए 5 किमी की सडक़ की स्वीकृति सालों पहले हो चुका है पर अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। अगर अब बनाना प्रारंभ करेंगे तो बरसात तक बन जाने के आसार भी कम है। सडक़ के खस्ताहालत की वजह से गांव से पढऩे के लिए अंधियारखोर जाने वाले विद्यार्थियों को भारी दिक्कत उठाना पड़ रहा है। इनके अलावा गांव के अनेक हितग्राही है, जिन्हें प्रत्येक माह राशन लेने के लिए मक्खनपुर आना व जाना पड़ता है। लोगो को विभिन्न कार्यों के लिए इस मार्ग से आवागामन करना होता है, जिसे देखते हुए इसके लिए के लिए जन प्रतिनिधी संतोष चतुर्वेदी सरपंच ने जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा है। इसी तरह ग्राम सनकपाट निवासी शशांक पांडे ने बताया कि ग्राम सनकपाट गांव की दूरी लगभग 9 किमी का है पर सडक़ की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि हमें दूसरे मार्ग से 19 किमी की दूरी तय कर गांव तक आना-जाना पड़ता है। इस तरह की स्थिति का दिन में तो काम चल जाता पर रात में आवागमन करना मुश्किल होता है।

जानें कितनी सडक़ों का निर्माण शुरू नहीं हुआ
मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत स्वीकृत किये सडक़ो में ग्राम दमईडीह से बोहारडीह मार्ग, संबलपुर से पटनाकापां मार्ग, अमलीडीह से करमन मार्ग, नवापारा से खैरझिटी मार्ग, पंडरभटठा से मजगांव मार्ग, कुरूवा पहुंच मार्ग, कातलबोड पहुंच मार्ग, बाधुल रोड से दौनाडीह मार्ग, खरहरी से भालूपान मार्ग, गोपालपुर से मक्खनपुर मार्ग, छोरा से बरबसपुर मार्ग समेत कुल 13 सडक़ो का निर्माण का कार्य स्वीकृति के बाद आज तक प्रारंभ नहीं हआ है जिसकी वजह से कंडम व जर्जर सडक़ पर ही लोगों को मजबूरी में आना-जाना पड़ रहा है।
 


अन्य पोस्ट