बेमेतरा

वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण
09-Apr-2023 2:23 PM
वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एस आर चुरेंद्र के आदेशानुसार एवं प्राधिकरण सिविल सेवा के तत्वावधान में बेमेतरा के वृद्धा आश्रम मे वृद्ध जनों का स्वास्थ्य जाँच की गई। जिसके अन्तर्गत उच्च रक्तचाप एवं शुगर की जाँच की गयी, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य की जाँच की गयी, जिसके अन्तर्गत नींद की समस्या के बारे में एवं तनाव न लेने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा सलाह दी गई।

जिला चिकित्सालय की टीम चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहू द्वारा मरीजों की जाँच एवं औषधि प्रदान की गई एवं परामर्श प्रदान किया गया, एवं भारती बगतरिहा स्टॉफ नर्स द्वारा रक्तचाप जाँच किया गया एवं मानसिक स्वास्थ्य की टीम जिसमे गोपिका जायसवाल एवं प्रीति जंघेल द्वारा कॉउंसलिंग किया गया। इस दौरान कमल दास मानिकपुरी और रामचरण साहू द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई।
 


अन्य पोस्ट