बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अप्रैल। ग्राम सांकरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने 46.50 लाख के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। वे यहां आयोजित रामलीला महोत्सव एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होने आए थे।
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य दु्रत गति से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना से छत्तीसगढ़ के सभी सार्वजनिक स्थलों को पक्के सडक़ मार्ग से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के सभी शासकीय भवन स्कूल, अस्पताल, राशन दुकान, सरकारी कार्यालय, आंगनबाड़ी भवन, हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, मुक्तिधाम जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों तक बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो रही है। इसी के तहत आज ग्राम सांकरा के लिए ऐतिहासिक दिन है। विकास की एक और नई गाथा गढ़ रहा है। लगभग 46.50 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की आज भूमिपूजन किया गया है।
इस अवसर अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, देवशरण गोसाई, भागीरथी नेताम सरपंच, रामकुमार देवांगन, आनंदराम साहू, रामकुमार देवांगन, कलीराम साहू, मारकंडे यादव, दीपक साहू, लेखराम साहू, श्रवण साहू, नारायण साहू, कृपाराम साहू मौजूद थे।
भवन के लिए भूमिपूजन
उन्होंने सुगम सडक़ योजना अंतर्गत स्वीकृत 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बस्ती पहुंच मार्ग (पक्का रोड) एवं 6.50 लाख की लागत से साहू समाज सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि रामलीला से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अपने जीवन को सफल बनाने के लिए लिए मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के जीवन चरित्र के कुछ अंश भी अपने जीवन में ग्रहण करने से हमारा जीवन सफल हो जाएगा।
उन्होंने कहा आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह धार्मिक आयोजन अंधेरे में दीप के बराबर हैं। ग्राम सांकरा में हर वर्ग, समाज के आदमी निवासरत हैं। बड़ी खुशी की बात है कि यहां आपसी समरसता, भाईचारा के साथ गांव के विकास के लिए एक-दूसरे समाज के कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं।
प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास की दिशा में नित नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।


