बेमेतरा

एसडीएम के आदेश पर दो स्टाम्प वेंडरों की दुकानें सील
07-Apr-2023 3:30 PM
एसडीएम के आदेश पर दो स्टाम्प वेंडरों की दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अप्रैल।
स्टाम्प बिक्री को लेकर स्टाम्प विक्रेताओं की मनमानी की लगातार शिकायत के बाद बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने औचक निरीक्षण किया। गड़बड़ी पाए जाने पर दो स्टांप वेंडरों की दुकान को सील कर दिया गया।
एसडीएम को किसानों से स्टाम्प विक्रेताओं की मनमानी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत की सत्यता जानने एसडीएम ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को स्टांप बिल्डरों के पास स्टाम्प खरीदने भेजा। उन्हें 10 रुपए के स्टाम्प का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद वापस लौटा दिया गया। किसानों की शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम औचक निरीक्षण के लिए वेंडरों की दुकान पहुंचीं। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दो स्टांप वेंडरों की दुकान को सील कर दिया गया।

स्टाम्प को दोगुना दाम पर बेचने की शिकायत
स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा छोटे स्टाम्प को स्टॉक में नहीं होना बताकर ज्यादा पैसे में विक्रय किया जा रहा था। 50-100 रुपए के स्टांप को डेढ़ से दोगुना मूल्यों पर बेचा जाता था। जांच के दौरान शिकायतों को सही पाया गया। जांच में यह भी पाया गया कि स्टाम्प विक्रेताओं के द्वारा अपना लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराया गया है। बाद में विक्रय किए गए स्टांप को 31 मार्च की तारीख पर प्रविष्ट कर विक्रय कर रहे हैं। बिना लाइसेंस के दुकानों को सील कर दिया गया है ।

क्रय-विक्रय की जानकारी सूचना फलक पर चस्पा करें विक्रेता
स्टाम्प विक्रेताओं को इस दौरान समझाइश दी गई कि वे नियमानुसार स्टाम्प के क्रय विक्रय की जानकारी सूचना फलक पर चस्पा करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में रोशन साहू, नीलम पिस्दा, खुमान देशमुख, चंद्रशेखर खरे पटवारी विजेंद्र वर्मा, अभिषेक माली, धर्मेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट