बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अप्रैल। शहर में आईपीएल एवं ऑनलाइन सट्टा जोरों पर है। आलम यह है कि सट्टेबाजी के कारण कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुँच चुके है। हर साल आईपीएल सीजन में शहर के दो से तीन युवा आत्महत्या करते हैं। वर्तमान में एक युवक के आत्महत्या के मामले में आईपीएल सट्टेबाजी से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले को अलग एंगल से जोडक़र देख रही हैं।
युवक ने जहर खाकर की आत्महया
इसी प्रकार ऑनलाइन सट्टा खिला रहे प्रकाश सलूजा की प्रताडऩा से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अभी उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 19 के 26 वर्षीय दिनेश ने बीती रात घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आईपीएल के कारण बेटे के आत्महत्या की जताई आशंका
प्रकरण में आईपीएल सट्टा का एंगल सामने आने पर ‘छत्तीसगढ़’ की ओर से मृतक के पिता से जानकारी जुटाई गई, जिसमें मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा क्रिकेट का शौकीन था। क्रिकेट खेलने के साथ टीवी पर लाइव क्रिकेट देखता था। घटना दिनांक को उनका बेटा आईपीएल क्रिकेट देखने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। पिता ने आईपीएल क्रिकेट की वजह से बेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया है। सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) में प्रकरण की सारी बातों का खुलासा हो जाएगा कि घटना दिनांक को मृतक ने किन व्यक्तियों से फोन पर बात की थी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है।
जिले की पुलिस भी बुकिंग नेटवर्क की पड़ताल में जुटी
जानकारी के अनुसार शहर के नामचीन होटल व्यवसायी के द्वारा बड़े पैमाने पर आईपीएल सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। साइबर सेल की मदद से बड़े सटोरियों के नेटवर्क की निगरानी की जा रही है। पुराने नामचीन सटोरिए और बुकिज आईपीएल सीजन से पहले ही भूमिगत हो गए हैं। पुलिस इनका पता लगा रही है। 2 साल पहले कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा बुकिंग की सूचना पर क्षेत्र के एक घर से लाखों रुपए की नगदी बरामद कर केस दर्ज किया था। दो सटोरियों को भी पकड़ा गया था। बावजूद सट्टेबाज फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं।
खाईवाल की प्रताडऩा से परेशान होकर युवक ने खाया जहर
खाईवाल की प्रताडऩा से परेशान होकर युवक ने खाया जहर जिला अस्पताल में इलाज करा रहे युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने प्रकाश सलूजा के पास 12 लाख रुपए का सट्टा दो महीने के अंदर लगाया था। जिसमें युवक अलग-अलग मोबाइल नंबर से मैसेज करता था। जिसमें 3 लाख 50 हजार का दोपहिया वाहन बुलेट संतोष साहू के नाम से फाइनेंस करा कर अपने पास स्वयं रख लिया है। 3 लाख नकद, 2 लाख 40 हजार रुपए के दो चेक, 40-40 हजार रुपए के और दो चेक, बाकी रकम 3 लाख की सोना-चांदी का जेवरात बेचकर दिया है। बावजूद लगातार पैसा लौटाने का दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर मेरे पति ने कीटनाशक सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इसलिए खाईवाल प्रकाश सलूजा पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी, गृहमंत्री, पुलिस अधीक्षक आदि को ज्ञापन सौंपा है।
ऑनलाइन बुकिंग के लिए दूसरे शहरों में शरण ली खाईवालों ने
आईपीएल यानी कि सटोरियों की दिवाली 31 मार्च से शुरू हो गई है। आईपीएल क्रिकेट सीरीज के हर मैच में जिले में लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है। कई बड़े खाईवाल पुलिस के शिकंजे से बचने शहर भी छोड़ दिए हैं। सट्टा बुकिंग के लिए दूसरे राज्य के शहरों में बैठकर नया नेटवर्क खड़ा कर चुके हैं। बीते वर्ष इस आईपीएल सट्टे के कारण एक 16 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली थी उसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी। लेकिन फिर से सट्टेबाज शहर सक्रिय हो गए।
हर मैच पर लाखों का सट्टा लगा रहे युवा
शहर में आईपीएल सीजन के हर मैच में सट्टेबाजों की जमकर चांदी होती है। एक-एक मैच पर लाखों रुपए की बुकिंग होती है। ऑनलाइन बुकिंग की वजह से इनका नेटवर्क ट्रेक करना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल होता है। आईपीएल सट्टा खेलने वाले कुछ सटोरिए अभी ऑफलाइन खिला रहे हैं। इनके लोगों ने शहर में कुछ खास जगह पर अपने बुकी बैठा रखे हैं। जो नगद रुपए लेकर बुकिंग करते हैं। एक साल पहले पुलिस ने आईपीएल सट्टे के मामले में रायपुर मार्ग स्थित एक होटल में कार्रवाई की थी।
खाईवालों का शहर में है तगड़ा नेटवर्क
आईपीएल सटोरियों का शहर में तगड़ा नेटवर्क है। दर्जनभर बड़े खाईवाल हैं। सटोरिए कोड वर्ड का उपयोग करते हैं। आईपीएल सीजन के पहले मैच के लिए ऑनलाइन आईडी पर इसके भाव गुरुवार को ही खुल गए थे। सटोरिए मनपसंद टीम, ओवर, विकेट और सेशन पर रेट आने के बाद आईडी लेकर सट्टा बुक करना भी शुरू कर दिए थे।
थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि जहर का सेवन करने वाले युवक के मामले में अनावेदक प्रकाश सलूजा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अनावेदक घर पर मौजूद नहीं है। प्रकरण की जांच जारी है। शिकायत सही पाए जाने पर अनावेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एक युवक के द्वारा आईपीएल सट्टे के मामले में आत्महत्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है। प्रकरण में मर्ग कायम किया गया है। मृतक के मोबाइल को जब्त किया गया है। सीडीआर की जांच में सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। जांच अधिकारी द्वारा आत्महत्या को अलग एंगल से जोडक़र देखा जा रहा है।


