बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अप्रैल। मां भद्रकाली तालाब में शिवलिंग स्थापना के लिए बुधवार को निर्माण प्रारंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि निर्माण एजेंसी नगर पालिका अंतर्गत 40 लाख रुपए की लागत से शिवलिंग स्थापना के लिए फाउंडेशन, ब्रिज, परिक्रमा स्थल समेत अन्य निर्माण होना है। पार्षद घनश्याम ताम्रकार ने बताया कि लंबे समय से नगर वासियों की ओर से बालोद की तर्ज पर तालाब के मध्य शिवलिंग निर्माण की मांग की जा रही थी। नगरवासियों की मांग पर अब मां भद्रकाली मंदिर तालाब के मध्य शिवलिंग स्थापना को लेकर कार्य प्रारंभ हुआ है। जिससे शिवभक्तों में खुशी का संचार हुआ है।
पार्षद ने बताया की सभी देवी-देवताओं की साकार रूप की पूजा होती है। लेकिन भगवान शिव एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा साकार और निराकार दोनों रूप में होती है। साकार रूप में भगवान शिव मनुष्य रूप में हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए बाघ की छाल पहने नंदी की सवारी करते हुए नजर आते हैं। शिवपुराण के अनुसार साकार और निराकार दोनों रूपों में महादेव की पूजा फलदायी होती है ।
21 मीटर ब्रिज का होगा निर्माण
पालिका से मिली जानकारी के अनुसार आराधना के लिए शिवलिंग तक पहुंचने करीब 21 मीटर लम्बा ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार शिवलिंग स्थापना के लिए मजबूत फाउंडेशन बनाया जा रहा है। पूजा अर्चना के लिए परिक्रमा स्थल का निर्माण किया जाएगा। शिवलिंग स्थापना को लेकर पालिका प्रशासन व मंदिर समिति के मध्य चर्चा जारी है।
जिसमें शिवलिंग की स्थापना मंदिर समिति की ओर से कराए जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में मंदिर समिति अध्यक्ष उत्तम महेश्वरी ने बताया कि शिवलिंग निर्माण के लिए बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में प्रस्ताव पारित होने पश्चात शिवलिंग का निर्माण कराया जाएगा।


