बेमेतरा

लॅन्स पब्लिक स्कूल में महावीर जयंती मनी
06-Apr-2023 2:47 PM
लॅन्स पब्लिक स्कूल में महावीर जयंती मनी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अप्रैल। एलॅन्स पब्लिक स्कूल में महावीर जयंती मनाई गई। विद्यार्थी चारुशिला सोम, विनीता पोंगारे, श्रेया परिहार, नवप्रीत कौर उबेजा, साक्षी सिंह, रूपांशु कुमार आनंद, सुशील और विकास ने भगवान महावीर पर अपने विचार रखे। प्रश्नावली में उत्कर्ष घृतलहरे, लोरिना, नेहा पैकरा और रिया टंडन श्रेष्ठ विजेता रहे।

प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने छात्रों को महावीर की शिक्षा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से पीडि़त है। इसका मूल कारण हिंसा है। इसे केवल अहिंसा का मार्ग चुनकर ही रोका जा सकता है। हिंसा का परिणाम मानवता के लिए विनाशकारी है। उन्होंने कहा कि परम गुरु महावीर ने जो तपस्या और त्याग दिया है उसका पालन करें। उन्होंने समाज के आर्थिक विकास के लिए अहिंसा साधनों की शुद्धता, नैतिक मूल्यों का विनास न होने और स्वार्थ की मर्यादा के लिए जैन धर्म के मार्ग पर चलने कहा। इस अवसर पर कमलजीत अरोरा अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा निदेशक, सुनील शर्मा प्रशासक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट