बेमेतरा

सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से अन्नदाता खुश-आशीष छाबड़ा
06-Apr-2023 2:47 PM
सरकार की किसान हितैषी योजनाओं  से अन्नदाता खुश-आशीष छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अप्रैल। ग्राम हसदा में किसान कुटीर का लोकार्पण विधायक आशीष छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार ने सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया गया है। ताकि यहां आने वाले किसान भाइयों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार निर्णय ले रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। किसानों को अब समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेचने की सुविधा मिलेगी। किसानों के हित में लिए इस निर्णय से प्रदेश के किसान साथी उत्साहित हैं।

सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना है। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया, प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही है। राज्य सरकार की किसान हितैशी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल है।

इस अवसर पर बंसी पटेल, रामेस्वर देवांगन, हीरा देवालाल वर्मा, रासबीहारी कुर्रे, विनोद परगनिया ने भी सभा को संबोधित किया। साथ में प्रवीण शर्मा, नेतराम निषाद, चंद्रवीजय धीवर, आशीष परगनिया, शिवा चंद्रवंशी, रामस्वरूप नायक, ईश्वर सिन्हा, युवराज साहू, अजय ठाकुर, कुशाल नायक, कृष्णा चतुर्वेदी, मदन सिन्हा, मेघनाथ निर्मलकर, रूपेद्र गवेल, बबली सोनवानी, लोकनाथ साहू, देवा गर्ग, सलीम खान, तुलाराम पाल, देवलाल सिन्हा, सेवाराम साहू, गोवर्धन साहू, राजेश परगनिया, राजू साहू, अर्पित परगनिया, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, शुभांग परगनिया, डीगेश साहू, उमाकांत उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट