बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अप्रैल। थानखम्हरिया नगर पंचायत द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए रकम काटने के बाद भी संबधित किसानो केा वर्मी खाद नही दिया गया है। परेशान किसानों ने जिला प्रशासन से खाद के एवज में उनके खाते से काटी गई राशि वापस करने का मांग की है।
जनकारी हो कि सेवा सहकारी समिति थानखम्हरिया के खातेदार किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि नगर पंचायत थानखम्हरिया द्वारा उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद देने के नाम पर उनके खाते से रकम आहरित किया गया है। जिसके लिए उनके परिमिट लिया गया है। किसानों के खाते से परमिट याने चेक लेने के बाद भी बीते खरीफ फसल व जारी रबी फसल सीजन के दौरान उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है।
इस तरह की स्थिति ग्राम कापेडबरी के आलावा आसपास के करीब 314 किसान है, जिन्हें 2509 बैग वर्मी कम्पोस्ट खाद नहीं दिया गया हैं और उनके खाते से रकम काट लिया गया है। किसान लाल सिंह, ईश्वर सिह, सुरेश सिह, समेत अनेक किसानों ने आवेदन प्रस्तुत कर सेवा सहाकरी समिति थानखम्हरिया के किसानों के खाते में काटे गये रकम वापस करने का मांग किया गया है। किसान लाल सिंह ने बताया कि दोनों फसल सीजन बीत जाने के बाद भी खाद नहीं दिया गया है, जिसे देखते हुए उनको रकम वापस किया जाना चाहिए।
मेरा गोबर नहीं ले रहे है
बेेमेतरा जनपद क्षेत्र के ग्राम केवाछी के किसान जगदीश ने कलेक्टर को लिखित आवेदन किया है कि उसके द्वारा लाया गया गोबर को गांव के गौठान में नहीं लिये जाने का शिकायत किया है। किसान ने गोबर खरीदने के लिए निर्देश देने के वास्ते गुहार लगाया है।
7 लाख 50 हजार की वापसी की मांग
शिकायतकर्ता किसानों के अनुसार ग्राम कोपेडबरी, रामपुर, नवागांव कला, गातापार, जेवरा समेत अनेक गांव के 314 किसानों को करीब 2509 बैग वर्मी कम्पोस्ट खाद देने के लिए प्रति बैग 300 की दर से उनके खाते से करीब 7 लाख 50 हजार रुपये का ट्रासफर किसानों की सहमति के बाद वर्मी खाद सप्लाई के लिए खाते से किया गया था जिसके एक साल बाद भी किसानों केा वर्मी खाद नहीं मिला है, जिसकी वजह से किसानों ने रकम वापसी की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।
जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली है। संबंधित नगर पंचायत थानखम्हरिया सीएमओ से जानकारी मंगाई जाएगी। सीएमओ नगर पंचायत थान खम्मरिया विकास सिंह ने बताया कि किसानों को राशि जारी करने के लिए प्राक्रिया प्रारंभ किया गया है। किसान लालसिंह ने बताया कि रकम काटने के बाद वर्मी खाद नहीं दिया गया है, इस लिए राशि वापस करने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपे हैं।


