बेमेतरा

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, चालक फरार
04-Apr-2023 3:11 PM
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अप्रैल।
रविवार की रात अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ग्राम बिटकुली के पास बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया। ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार महिला व पुरुष घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जनकारी के अनुसार बेमेतरा मेहना मार्ग में ग्रामा तुमा से बाइक से देवकर जाने के लिए देवकर निवासी दानेश्वर ठाकुर अपनी पत्नी के साथ निकले थे। उनकी बाइक को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ग्राम बिटकुली के पास ठोकर मार दी। हादसे में दोनों के हाथ पैर व सिर में चोट लगी है।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया है।
 


अन्य पोस्ट