बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अप्रैल। पुलिस ने 3 लाख 40 हजार कीमत की बाइक व एक मोबाइल के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
परपोड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम लूक में दो संदेही बाइक बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज कुर्रे साकिन डुमर थाना नंदिनी, जिला दुर्ग व एक अन्य से पूछताछ की। दोनों ने नाउनाला धमधा गंडई मेन रोड गातापार, देवरबीजा सिरसा, बेरला गोडगिरी, सोढ व दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र से बाइक चोरी करना और चोरी किये एक बाइक को ग्राहक ढूंढकर बेचने के लिए ग्राम गोढी थाना नंदिनी जिला दुर्ग के रहने वाले अपने दोस्त सुदामा टण्डन के पास रखना बताया। इसके बाद सुदामा टण्डन को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से 5 मोटर सायकल व एक उपयोग किया गया मोटर सायकल व एक मोबाइल बारामद किया गया है। सभी की कीमत तीन लाख चालीस हजार रूपये होने का अनुमान लगाया गया है।
परपेाड़ी थाना में सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 34, 411 के तहत कार्रवाई की गई है।


