बेमेतरा

कोठार में रखे 35 बकरा-बकरी की चोरी
03-Apr-2023 3:03 PM
कोठार में रखे 35 बकरा-बकरी की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अप्रैल।
ग्राम चंडी में चरवाहा के कोठार में रखे 35 नग बकरा-बकरी चोरी हो गई। चरवाहा ने थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जनकारी के अनुसार ग्राम चंडी में मवेशी चराने का काम करने वाले उत्तम यादव के घर से दूर बने कोठार के कमरे में रखे 35 नग बकरा व बकरी को बिती रात अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 1 अप्रैल की रात में सभी मवेशियों को कमरे में ताला बंदकर रात में घर चला गया था जिसके बाद सुबह देखने गया तो उसके कोठार के कमरा का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे बकरी व बकरा गायब थे, जिसके बाद गांव वालों के साथ कुल 80 हजार कीमत के 35 नग मवेशी चोरी होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बेरला थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।
 


अन्य पोस्ट