बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अप्रैल। मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि ग्राम गुधेली में दो-दिवसीय भव्य जस झांकी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है। जगत जननी माँ दुर्गा की हम सबको भक्ति करनी चाहिए।
जस गायन एवं झांकी में माता के विभिन्न लीलाओं का बखान मंडलियों द्वारा की जाती हैं जो बहुत ही सराहनीय हैं। जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता होंने से पूरा क्षेत्र माता की भक्ति में डूबा हुए है,हमारे जीवन में कोई भी संकट आता हो, तब मां दुर्गा की भक्ति कर शक्ति प्राप्त कर इन दुखों का निवारण करते हैं।
जस झांकी के माध्यम से दो प्रकार के प्रदर्शन होता है,एक अच्छाई एक बुराई हमे अच्छाई का जो पात्र है उससे सीखना चाहिए कि हमें अपने जीवन शैली कैसे रखना है। जीवन कैसे जीना चाहिए। हम सब देखते है कोई भी कार्य हो कोई भी क्षेत्र हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है,बुराई की कभी जीत नहीं होती। वर्षो पुरानी मांग बाजार चौक सिमेंटीकरण का कार्य राशि 61.43 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हो चुका है। साथ ही ग्राम बोरसी के ग्रामवासियों के मांग अनुरूप मुक्तिधाम एवं शेड निर्माण के लिए घोषणा की। इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,कामसिंह साहू सभापति जनपद बेरला,दुर्गा साहू सदस्य जनपद पंचायत बेरला,रूखमणी साहू सरपंच गुधेली, करुण वर्मा सरपंच बोरसी, रामखिलावन परगनिया सरपंच उफरा, रामस्वरूप परगनिया अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गुधेली, राजीव साहू, ललित साहू, राधे ध्रुव, नारायण पाल कुशाल नायक, नरेश साहू, विजय साहू, राजेश साहू, सूर्यकांत परगनिया, सोनू साहू,प्रवीण निषाद, करण सिवारे, रवि साहू, चितेश्वर साहू, संतोष वर्मा, रामकुमार वर्मा, राजीव साहू, संजय साहू, रेवाराम साहू, भरत साहू, देवेंद्र यदु, कमल नारायण, अजय सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी रहे उपस्थित।


