बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 अप्रैल। शनिवार से बेरोजगारी भत्ता के लिए आनलाइन आवेदन लेने की प्रकिया प्रारंभ कर दिया है। आवेदन प्राकिया प्रारंभ होने के बाद जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित कामन सर्विस सेन्टर में आवेदन करने वाले पहुंचने लगे हैं। जिला मुख्यालय में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवेदन के सत्यापन के लिए वार्ड अनुसार 6 केन्द्र तैयार किया गया है।
जिले के बेरोजगारों ने शनिवार से बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना प्रारंभ कर दिया है। आज जारी हुए आवेदन प्राकिया के बाद कामन सर्विस सेन्टर में आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। ग्राम लोलेसरा में सर्विस सेन्टर चलाने वाले चम्पेश वर्मा ने बताया कि आज से प्रारंभ हुए प्रक्रिया के बाद 20 से अधिक आवेदक पहुंचे थे। ग्राम रमपुरा निवासी कुलेश्वर कुमार ने भी आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है।
नपा क्षेत्र में सत्यापन के लिए 6 सेंटर बनाया गया
पालिका प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में 6 सत्यापन केन्द्र बनाया गया है जिसमे एक नंबर में वार्ड 1, 2, 20 व 21 के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल पिकरी, को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। इसी केन्द्र के कलस्टर तीन वार्ड 3, 8,11,17 के लिए सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। क्लस्टर दो में वार्ड 15 18़ व 19 को शामिल किया गया है जहां कन्या महाविद्यालय बेमेतरा को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। कलस्टर 4 के 9 व 10 के लिए पीजी कालेज बेमेतरा को, सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। 5 नंबर में शामिल वार्ड वार्ड 4,5,6,,7 के लिए प्राथमिक स्कूल वार्ड 7 को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। वहीं कलस्टर 6 के वार्ड 12,13,14, व 16 के लिए आत्मानंद स्कूल सिधौरी को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। सत्यापन की प्रकिया आवेदन प्राप्त होने के तीन दिन में प्रारंभ होने की जानकारी दी गई है। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय नेे बताया कि सत्यापन केन्द्र की जानकारी को लेकर नगर में सूचना प्रसारित कराया गया है। शहर में अलग अलग वार्ड का समूह बनाकर उनके लिए 6 सत्यापन केन्द्र बनाया गया है।


